मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अध्यक्षता में आज लोकभवन में कैबिनेट की बैठक में शाहजहांपुर नगर पालिका को नगर निगम का दर्ज दिया गया है। कैबिनेट की आज अहम बैठक कई अहम प्रस्तावों पर मोहर लगी है। शाहजहांपुर को नगर निगम बनाने के लिए पिछ्ली कैबिनेट में मोहर लगनी थी, लेकिन सुरेश खन्ना और प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज सिंह के बाहर होने की वजह से नहीं हो पाया था। बता दें कि मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश का 17 वां नगर निगम बन गया है। शाहजहांपुर नगर विकास मंत्री का गृह जनपद भी हैं।
बुंदेलखंड के लिए योगी सरकार का विशेष ध्यान
बुंदेलखंड में फसलों के संकर प्रजाति के बीजों पर विशेष अनुदान दिया जाएगा।
प्रदेश में नैसर्गिक प्रजनन को रोकने के संबंध में नर पशुओं के बधिया करने का प्रस्ताव।
दुग्ध उत्पादन में वर्द्धि के लिए रखा गया प्रस्ताव।
क्लस्टर फार्मिंग की योजना बनाई जा रही है।
50 हेक्टेयर में बांटा गया है।
इससे किसान सम्पन्न होंगे और पशुओं से फसलों को बचाया जा सकेगा।
कम लागत में किसानों को बीज मुहैया कराया जाएगा।
खरीफ की फसल को बढ़ाया जाएगा।
क्लस्टर फार्मिंग के लिए फेंसिंग की जाएगी।
बीज पर 80% तक का अनुदान दिया जाएगा।
पोस्ट ग्रेजुएट सुपर स्पेसलिस्ट बाल चिकित्सालय नोएडा के डायरेक्टर के पद को बढ़ा कर 5 साल या 70 साल किये जाने का फैसला।
मेडिकल क्षेत्र में इंटरव्यू को धीरे धीरे खत्म करने की तैयारी।
सरकार के तमाम कार्यक्रम को लाइव स्ट्रीमिंग करवाई जाएगी।
Srn medical college इलाहाबाद में 45 साल पहले का हॉस्टल ध्वस्त करने का प्रस्ताव।
जिस पर बाल चिकित्सालय का होगा निर्माण।
नोएडा pg सुपर स्पेशिलिटी बाल चिकितशालय में डायरेक्टर की पोस्ट 5 साल या 70 साल तक के लिए होगी, जो भी जल्दी आएगा।
लोक सेवा आयोग पेपर व अंक तालिका में बदलाव का प्रस्ताव।
इंटरव्यू 200 की जगह 100 नंबर का होगा।
सरकार के कामो का लाइव स्ट्रीमिंग का प्रस्ताव।
ani को मिलेगा लाइव स्ट्रीमिंग का काम।