भारतीय सेना के वर्तमान आर्मी चीफ विपिन रावत रविवार 10 सितम्बर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, अपने दौरे के दौरान भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत(army chief bipin rawat) यूपी के दो जिलों में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
सुबह 11 बजे वाराणसी पहुंचेंगे आर्मी चीफ(army chief bipin rawat):
- भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत रविवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं।
- अपने दौरे के दौरान भारतीय सेना प्रमुख सुबह 11 बजे सबसे पहले वाराणसी जिले के दौरे पर पहुंचेंगे।
- वाराणसी में कुछ देर रहने के बाद भारतीय सेना प्रमुख गाजीपुर जिले के दौरे पर रवाना हो जायेंगे।
परम वीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद को देंगे श्रद्धांजलि(army chief bipin rawat):
- आर्मी चीफ बिपिन रावत रविवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं।
- जिसके तहत आर्मी चीफ कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
- वाराणसी से रवाना होने के बाद आर्मी चीफ गाजीपुर पहुंचेंगे।
- जहाँ आर्मी चीफ परम वीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद को श्रद्धांजलि देंगे।
- श्रद्धांजलि देने के बाद वे वीर अब्दुल हमीद के परिजनों से मुलाकात करेंगे।
- परिजनों से मुलाकात के बाद आर्मी चीफ सेवानिवृत सैनिकों से मुलाकात करेंगे।
1965 की लड़ाई में 10 सितम्बर को ही शहीद हुए थे अब्दुल हमीद(army chief bipin rawat):
- परम वीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद साल 1965 की लड़ाई में 10 सितम्बर के दिन शहीद हुए थे।
- अपनी शहादत की कहानी लिखने से पहले वीर अब्दुल हमीद ने अपने पराक्रम की कहानी लिख दी थी।
- जिन्होंने अकेले दम पर अमेरिका के 10 अभेद्य पैटन टैंकों को नेस्तोनाबूत कर दिया था।
ये भी पढ़ें: शहीद के गाँववालों की जिद, CM आयें तब होगा ‘दाह-संस्कार’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें