मंगलवार 29 नवम्बर की सुबह जम्मू-कश्मीर के नगरोटा और साम्बा में एक साथ आतंकी हमले के बाद सेना ने पूरे जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
सेना ने मार गिराए तीन आतंकी:
- भारतीय सेना ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के नगरोटा और साम्बा में आतंकी हमले को नाकाम कर दिया है।
- जिसके बाद सेना ने पूरे जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।
- वहीँ आतंकियों से हुई मुठभेड़ में सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया है।
- साथ ही हमले में सेना के 3 जवान भी घायल हुए हैं।
वैष्णों देवी समेत कई धर्मस्थलों पर और कड़ी की गयी सुरक्षा:
- जम्मू-कश्मीर के नगरोटा और साम्बा में आतंकी हमले के बाद सेना ने जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।
- जिसके बाद वैष्णों देवी सहित कई धर्मस्थलों की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है।
- यह जानकारी कटरा के एसपी संजय राणा ने दी।
- इसके साथ ही उधमपुर में भी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।
सेना का सघन तलाशी अभियान जारी:
- मंगलवार सुबह नगरोटा और साम्बा में आतंकी हमले के बाद सेना ने जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
- जिसके बाद सेना जगह-जगह सघन तलाशी अभियान चला रही है।