Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पड़ताल: ट्रेनी महिला एसआई ने फौजी को पिटवाया था

फौजी को पीटने वाला सिपाही निलंबित, अलीगढ़ में पुलिसकर्मियों ने फौजी को पीटा

aligarh cops beats army jawan

अलीगढ़ जिला में एक फौजी को पीटने के मामले में अभी तक दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस ने फौजी को पीटने के बाद माफी मांगकर समझौता करवा दिया। लेकिन ये मामला सोशल मीडिया पर काफी तूल पकड़ रहा है। अब देखने वाली बात ये होगी कि इन दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कब होगी। बता दें कि यहां लाइन में लगकर बैंक में पैसे जमा करने गए एक फौजी ने जब आगे घुस रही एक ट्रेनी महिला दारोगा अंजू वर्मा को रोका तो महिला दारोगा ने फौजी को फटकारना शुरू कर दिया। जब पैसे जमा करके फौजी बैंक से बाहर आया तो उसे पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। सिपाहियों ने फौजी को गाड़ी में डाल लिया और कर के भीतर थप्पड़ों से पीटा। इस घटना का एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। फौजी का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसे थाने में भी पीटा। पुलिस ने फौजी की शिकायत भी दर्ज नहीं की। हालांकि इस मामले में थाना प्रभारी ने दबाव बनाकर दोनों पक्षों में समझौता करा दिया।

https://youtu.be/7IxZEt8rQic

बैंक के बाहर गाड़ी में पुलिसकर्मियों ने फौजी को पीटा था

उत्तर प्रदेश में आये दिन देश की सीमा पर रक्षा करने वाले सैनिकों के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक व्यवहार किया जा रहा है और प्रदेश सरकार चुप्पी साधे बैठी है। पुलिस महकमा भी इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। अभी पिछले दिनों उन्नाव में पूर्व सैनिक के साथ हुई पुलिस की बर्बरता, इसके बाद नोटबंदी के समय अलीगढ़ में हरदुआगंज कस्बे में फौजी की जंजीरों से बांधकर पुलिस ने की पिटाई की थी। इन मामलों को अभी कुछ ही दिन बीते थे कि इस बार इग्लास पुलिस ने एक फौजी को थप्पड़ों से जमकर पीटा। पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

महिला दरोगा से हुई थी नोकझोंक

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इग्लास थाना क्षेत्र के बढ़ौली गांव में रहने वाले अजीत फ़ौज में हैं। बताया जा रहा है कि उनके परिवार में चार लोग सेना में हैं जो देश की सेवा कर रहे हैं। गुरुवार को फौजी इग्लास स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में पैसे जमा करने गया था। फौजी नियम के अनुसार लाइन में लगा हुआ था। इस दौरान एक महिला दरोगा आई और बिना लाइन के आगे जाकर पैसे जमा करने लगी। इस दौरान फौजी ने कहा कि मैडम सभी लाइन में लगे हैं आप भी लाइन में लगकर पैसे जमा कीजिये। ये बात महिला एसआई को नागवार गुजरी। उसने बिना वर्दी के लाइन में लगे फौजी को फटकारना शुरू कर दिया। आरोप है कि महिला ने कहा कि बैंक के बाहर निकलो फिर तुम्हे बताता हूं। फौजी पैसे जमा करके बैंक से जैसे ही बाहर आया तो उसे बाहर खड़ी पुलिस ने पकड़ लिया। सिपाहियों ने फौजी को कार में डाल लिया और अंदर ही फौजी की थप्पड़ों से पिटाई कर दी। इस पूरी घटना का वहां खड़े एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पुलिस ने माफी मांग करा दिया समझौता

भले ही मामले बेहद गंभीर हो लेकिन बेशर्म हो चुकी यूपी पुलिस के कारनामें तो हर कोई जनता है। इस मामले में थाना प्रभारी ने अपना बचाव करते हुए कहा कि पुलिस बैंक में रूटीन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान तलाशी के दौरान युवक पुलिस से उलझ गया। वह सादी वर्दी में था इसलिए उसे पहचाना नहीं जा सका। फौजी के ऊपर नए रिक्रूट ने हाथ उठाया था। सिपाही ने फौजी से माफी मांग ली है। फौजी के घरवालों को बुलाकर उनके सामने ही दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है। उन्होंने बताया कि दोनों की सरकारी नौकरी होने के चलते दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस ने फौजी की शिकायत दर्ज करने के बजाय महिला एसआई ने फौजी को पिटवाया था लेकिन पुलिस ने समझौता करवा दिया।

 

https://youtu.be/zVPKHbZzNHg

Related posts

मेहनत और ईमानदारी से जनता का विश्वास जीता जा सकता है- सपा प्रमुख

Divyang Dixit
8 years ago

महिला की हत्या के मामले में युवक को आजीवन कारावास, अपर जिला सत्र न्यायालय ने सुनाया फैसला, शहर के छाबी तालाब मोहल्ले में 4 अक्टूबर 2010 को हुई थी घटना.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

बसपा की कार्यकारणी बैठक में मायावती निर्विरोध चुनी जा सकती हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version