भारतीय जवान ना केवल सरहद पर खड़े होकर देश के दुश्मनों से मुकाबला करके देश में रहने वाले लोगों की रक्षा करते है बल्कि देश के अन्दर भी ऐसे काफी सारे सामाजिक काम करते रहते है जिसकी वजह से वो देश में रहने वाले लोगों को फायदा पंहुचा सके ।
- देश के जवानों ने ऐसा ही कुछ सामाजिक काम करते हुए उत्तर प्रदेश के मथुरा में सड़को के किनारें 12,000 से अधिक छोटे छोटे पौधे लगाये है।
- इन सैनिको ने इन पौधे को मथुरा के कैन्टोमेन्ट एरिया में लगाया है। मथुरा के कैन्ट एरिया में उन सैनिको के घरवाले रहा करते है जो देश की सेवा करने के लिए सरहद के किनारे तैनात किये जाते है।
- इन सैनिको ने पौधें को लगाकर शहर के लोगो को ये संदेश देने की कोशिश की है कि पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिए सड़को के किनारे पौधों को लगाना कितना जरूरी है।
- आपको बताते चले कि मथुरा के जिस इलाके में भारतीये जवानों के परिवार वाले रहते है वो पहले से काफी ग्रीन नजर आता है।
- ये इलाका लगभग 70 प्रतिशत पहले से ही ग्रीन है लेकिन फिर भी सेना के जवान अपने निवास स्थान को पूरी तरह ग्रीन ऐरिया बनाना चाहते है।
- इस ग्रीन क्रान्ति में सेना जवानों के अलावा उनके घरवाले भी भाग ले रहे हैंं।
- ऐसे में पूरी उम्मीद की जा सकती है देश के खातिर लड़ने वाले ये जवान देश के अन्दर भी इस ग्रीन क्रान्ति को लोगों तक पंहुचाने में कामयाब हो जायेगें।
- आर्मी के इस काम को काफी सराहा जा रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें