आर्मी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव के मौके पर स्कूल के मेधावियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर रोहित दत्त डिप्यूटी जीओसी मध्य यूपी सब एरिया और विशिष्ट अतिथि नंदिनी दत्त रहीं। कैंट के पुनीत दत्त सभागार में वार्षिकोत्सव मनाया गया।इस मौके पर छात्रों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए उन्हें सफलता के मापडंडों के बारे में बताया गया।
ये भी पढ़ें :उन्नाव: अजगैन में स्कूल बस पलटी, 14 बच्चे घायल
बताये सफलता के गुण
- वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और ईश्वर को याद कर किया गया।
- इसके बाद नटराज की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पण से कार्यक्रम को विधिवत रूप से आरंभ किया गया।
- विद्यालय कीे प्रधानाचार्या मीनाक्षी जायसवाल ने सत्र 2016-2017 की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की।
- जिसमें तकनीक और नवाचार के प्रयोग के साथ संप्रेषण और जीवन कौशल के माध्यम से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर चर्चा हुई।
- उन्होंने विद्यालय के सर्वांगीण विकास व शैक्षिक उपलब्धियों से भी सभी को अवगत कराया।
- मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर रोहित दत्त ने छात्रों को सफलता के मूलमंत्र बताये।
ये भी पढ़ें :सीज होगा जानवरों की तरह बच्चों को पीटने वाला ये स्कूल
- उन्होंने कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों व बोर्ड परीक्षा में उच्च शैक्षिक मापकांक वाले संकाय सदस्यों को अलंकृत किया
- साथ ही उनकी इस सफलता में उनका सहयोग करने वाले शिक्षकों को भी पुरस्कृत किया।
- जिन्होंने आर्मी पब्लिक स्कूल एलबीएस मार्ग के सर्वांगीण विकास के लिए विशिष्ट योगदान दिया।
- मुख्य अतिथि ने ऊर्जावान व प्रगतिशील नेतृत्व क्षमता वाली प्रधानाचार्या के कुशल नेतृत्व की प्रशंसा की।
ये भी पढ़ें :दिल्ली : 449 स्कूलों को टेकओवर का आदेश!