पुलिस ने ATM क्लोनिग करने वाले 3 आरोपी किये गिरफ्तार
नोएडा। यूपी पुलिस की गौतमबुद्धनगर पुलिस ने एक सफलता हासिल की है। पुलिस ने एटीएम क्लोनिंग करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ये अभियुक्त ग्राहकों के कार्ड की क्लोनिंग कर लोगो के खाते में राखी रकम को कर देते थे साफ़। साथ ही साथ पुलिस ने इन तीनो के पास क्लोनिंग डिवाइस बरामद किये है। पुलिस के अनुसार कई वर्षों से लाखों की सम्पति की ठगी कर चुके है। ये तीनो अभियुक्त एक क्लब बार में करते थे कार्य।
- ATM क्लोनिग करने वाले 3 व्यक्ति गिरफ्तार।
- ग्राहको के कार्ड की क्लोनिग कर लगाते थे खाते में सेंध।
- क्लोनिग डिवाइस भी तीनो आरोपियो से किए गए बरामद।
- सालो से क्लोनिग कर लाखो रुपए की कर चुके ठगी।
- तीनो आरोपी एक ही बार क्लब में करते है काम।
- सेक्टर 24 पुलिस ने करी तीनो आरोपियो की गिरफ्तारी।
रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें