आज कल के बेरोजगार युवाओं को नौकरी की इतनी तलब है की वे इसके लिए धोखाधड़ी करने से भी पीछे नहीं हट रहे है। जालसाजी कर के नौकरी पाने का बोलिए तो सिलसिला ही चल निकला है। उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग में  फर्जी  तरीके से नौकरी पाने का सिलसिला  रुकने का नाम  नही ले रहा है।

क्या है मामला?

ताज़ा मामला सिद्धार्थनगर जिले का है जंहा एक युवक फर्जी स्थानांतरण पत्र के आधार पर नौकरी पाने के प्रयास में गिरफ्तार किया गया है।  गिरफ्तार युवक का नाम अब्दुल अलीम है। जो कि बहराइच  डायट में लिपिक के पद से स्थानांतरण का फर्जी आदेश लेकर सिद्धार्थनगर के राजकीय विद्यालय पहुँचा। जंहा वेरिफिकेसन के दौरान स्थानान्तरण आदेश को गलत पाया गया।

फर्जी स्थानांतरण आदेश:

फर्जी  ट्रांसफर आदेश की भनक लगते ही  डी आई ओ एस , सिद्धार्थनगर  राम कृपाल मौर्य ने  आनन फानन में पुलिस को इस मामले की  सूचना दी। साथ ही मौके से जालसाज़ी से नौकरी प्राप्त करने आये युवक  के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया ।  पकड़े गए युवक  ने भी जालसाज़ी से नौकरी पाने को स्वीकार कर लिया है।

पुलिस की कार्रवाई शुरू:

पुलिस ने इस जालसाज़ युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। फिलहाल यह नटवर लाल तो विभागीय सतर्कता से पकड़ में आ गया है , लेकिन जरूरत है ऐसे गैंग को चलाने वाले सरगनाओं को पकड़ने की। जिनकी बातो में फसकर लोग सरकारी नौकरी पाने की लालच में अपना सब कुछ बर्बाद कर देते है।

#kikiChallenge बना जानलेवा, यूपी पुलिस ने की चुनौती न लेने की अपील

कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

कानपुर: बैंक ऑफ़ बड़ौदा में चोरी का प्रयास,गलती से चोर स्टोर रूम में घुसे

यूपी के शहरों में ऊंची मृत्यु दर का कारण है खराब एयर क्वालिटी

प्रधानाध्यापक ने दलित बच्चों का स्कूल में एडमिशन देने से किया मना, हंगामा

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें