मथुरा नेशनल हाईवे पर अग्नीपथ योजना के विरोध में 35 गिरफ्तार युवाओं को शनिवार को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लाया गया ।

मथुरा-

शुक्रवार को मथुरा नेशनल हाईवे पर अग्नीपथ योजना के विरोध में युवाओं द्वारा जो विरोध प्रदर्शन और बवाल किया गया था उसमें मथुरा पुलिस ने 35 युवाओं को गिरफ्तार किया है जिनको आज शनिवार को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लाया गया । जिला प्रशासन द्वारा कल हुए हंगामे के बाद आज कड़ी चौकसी बरती जा रही है हाईवे पर चारों ओर आने-जाने वाले वाहनों एवं प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है हाईवे के चारों ओर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है एसपी सिटी एमपी सिंह का कहना है कि मथुरा में कल हुए बालों के पास 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है एवं 500-600 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है उनका कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और मथुरा में हाईवे पर कड़ी सतर्कता भी बरती जा रही है.

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें