उत्तर प्रदेश में इन दिनों कैराना से हिंदू परिवारों के पलायन राजनीतिक मुद्दा बना हुआ है। कैराना में लोग अपने घरों से पलायन कर रहे हैं जिसकी कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है।
इस मुद्दे पर अरशद मदनी ने कहा प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे को सामने लाकर अपना राजनैतिक स्वार्थ पूरा करना चाहती है।
जमीयत उलमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरशद मदनी ने कहा कि:
- उत्तर प्रदेश में आगामी विधासभा चुनावों के मद्देनजर कैराना मुद्दे को उठाया जा रहा है।
- हालांकि मीडिया ने इस मुद्दे की सच्चाई लोगों के सामने रख बेहतरीन काम किया है, लेकिन कुछ न्यूज़ चैनलों द्वारा गलत खबर को दिखाया जा रहा है।
- भाजपा और उसके सहयोगी दल 2017 विधानसभा चुनावों में लाभ के लिए पलायन का मुद्दा उठा रहे हैं।
- वर्तमान में कैराना से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हुकुम सिंह वहाँ से कई बार विधायक भी रह चुके हैं।
- जब कैराना में अपराध बढ़ा और लोगों ने डर की वजह से क्षेत्र से पलायन करना शुरू कर दिया था। तब हुकुम सिंह ने इसके खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
- सपा सरकार को इस तरह के मामलों में सख्ती से निपटना चाहिए, क्योंकि अगर विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में कहीं भी सांप्रदायिक दंगे होते हैं तो इसका नुकसान सिर्फ समाजवादी पार्टी को होगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें