मैनपुरीं में नकली शराब बनाने का धंधा खूब फल फूल रहा है. ताज्जुब है की यह सब पुलिस और प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है और किसी को कानों कान खबर तक नहीं. शराब माफिया अपने स्वार्थ के लिए शिक्षा का मंदिर भी नहीं छोड़ रहे.
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]स्कूल में चल रहा नकली शराब बनाने का गोरखधंधा[/penci_blockquote]
मामला है कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम जुन्हैसा में संजय सिंह उमा विद्यालय का. शराब माफिया पुलिस की निगाहों से बचने के लिए स्कूल तक में नकली शराब के काले कारोबार करने से नहीं चूक रहे हैं.
सालों से चल रहे इस धंधे पर जब पुलिस की नज़र पड़ी तो तो इस पूरे खेल का पर्दाफाश हो ही गया. लंबे समय से विद्यालय की आड़ में चल रहे अवैध शराब के काले कारोबार का पुलिस ने किया पर्दाफांश.
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]मौके पर से बरामद हुई सैकड़ों क्वार्टर शराब[/penci_blockquote]
मौके से कई फर्जी कम्पनियों के ब्रांड स्टीकर , सैकड़ों लीटर केमिकल, सेकड़ो क्वाटर शराब, हजारों स्टीकर, व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये. मौके पर से दो आरोपियों को एक बाइक सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
इनपुट- आशीष सक्सेना
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”मैनपुरी न्यूज़” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]