देश की राजधानी दिल्ली से शुरू हुए स्मॉग ने पूरे उत्तर भारत को अपनी चपेट में लिया हुआ है, जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में ऑड-इवन को मंजूरी दे दी गयी थी, इसी क्रम में सेन्ट्रल पॉल्यूशन कण्ट्रोल बोर्ड(CPCB) ने देश के सबसे प्रदूषित नगरों की सूची जारी की थी, जिसमें उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर को सबसे प्रदूषित शहरों की श्रेणी में पहला स्थान मिला था, वहीँ सूबे की राजधानी लखनऊ सूची में दूसरे स्थान पर थी, सूबे में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर को रोकने के लिए राज्य सरकार में अब चेतना आई है।
हेलिकॉप्टर से बारिश कराएगी योगी सरकार:
- बीते शनिवार को सेंट्रल पॉल्यूशन कण्ट्रोल बोर्ड ने देश के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची जारी की थी।
- जिसमें सूबे के गाजियाबाद शहर को पहले नंबर रखा गया था।
- वहीँ राजधानी लखनऊ को सूची में दूसरा स्थान मिला था।
- सेंट्रल पॉल्यूशन कण्ट्रोल बोर्ड की सूची में उत्तर प्रदेश के शहरों के नाम आने के बाद राज्य सरकार ने प्रदूषण से निपटने की तैयारी कर ली है।
- जिसके बाद राज्य सरकार ने हेलिकॉप्टर से बारिश कराने के आदेश दे दिए हैं।
- राज्य सरकार ने जिला प्रशासन से आने वाले दो-तीन दिनों में मौसम में बदलाव न होने पर हेलिकॉप्टर से बारिश के आदेश दिए हैं।
बढ़ते प्रदूषण स्तर को लेकर बैठक:
- गौरतलब है कि, राजधानी लखनऊ में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुँच चुका है।
- ज्ञात हो की राज्य सरकार ने इसके लिए एक समिति भी गठित की है।
- जिसके अध्यक्ष प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार बनाये गए हैं।
- इसी क्रम में गुरुवार 16 नवम्बर को राजधानी लखनऊ में मामले को लेकर बैठक का आयोजन भी किया गया है।
- इसके साथ ही गुरुवार से फायर सर्विस के 8 ट्रक राजधानी की सड़कों पर पानी डालेंगे।
- साथ ही हेलिकॉप्टर से भी कृत्रिम बारिश कराई जाएगी।
- जिसमें प्रशासन की मदद IIT कानपुर करेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें