उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के ARTO आरएस यादव(ARTO RS yadav) को जिले में अवैध वसूली के तहत निलंबित किया गया था, जिसके बाद रविवार को आर.एस यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरएस यादव पर अवैध तरीके से करोड़ों रुपये की वसूली के आरोप हैं।गौरतलब है कि, परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की शिकायत पर प्रमुख सचिव परिवहन ने ARTO को निलंबित किया था।
ओवर लोडिंग ट्रक को चलवाने की थी सिंडिकेट(ARTO RS yadav):
- चंदौली जिले में सिपाही के माध्यम से अवैध वसूली कराने वाले आर.एस यादव(ARTO RS yadav) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- जिसके बाद ARTO यादव के कारनामों की कलई खुल रही है।
- ARTO यादव अवैध वसूली के नाम पर ओवर लोड ट्रकों को चलवाने का भी सिंडिकेट चलाते थे।
- वहीँ ARTO यादव की संपत्ति अरबों में बताई जा रही है।
- गौरतलब है कि, यह संपत्ति यादव ने मात्र पिछले 5 सालों में बनायी है।
- यादव जल निगम से 5 साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर आये थे।
- प्रतिनियुक्ति के बाद भी रसूख के चलते ARTO के पद पर तैनात किये गए थे।
- इसके साथ ही यादव तकरीबन ढाई दशक से भदोही, गाजीपुर, मिर्जापुर, बनारस और चंदौली में तैनात थे।
- चंदौली में अवैध टोकन सिस्टम से ओवरलोड ट्रक को पास कर अवैध कमाई का जरिया बनाया।
- इसके साथ ही यादव के पास से मिले एंट्री रजिस्टर से कई और अफसरों के नाम सामने आने के संकेत हैं।
अकूत संपत्ति का मालिक है आर.एस यादव(ARTO RS yadav):
- ARTO आर.एस. यादव की गिरफ़्तारी के बाद जानकारी मिल रही है कि, यादव के पास अकूत संपत्ति का भंडार है।
- वाराणसी के कैंटोनमेंट वेस्टिन होटल,
- हरहुआ में लबे रोड पर प्लाट,
- मकबूल आलम रोड पर करोड़ों का रिहायशी मकान,
- वाराणसी के आशापुर में 1.50 बीघा जमीन,
- 15 वॉल्वो बस का मालिक,
- चकिया चंदौली में पूजा धर्म काँटा,
- गोरखपुर में शॉपिंग मॉल,
- नोएडा में रिहायशी फ्लैट भी आर.एस यादव के नाम पर है।
ये भी पढ़ें: चंदौली: ‘वसूली’ के नाम पर करोड़ों निगल गए ARTO!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#'वसूली' के नाम पर
#ARTO RS yadav
#ARTO rs yadav also was leader of over loading truck syndicate
#ARTO RS yadav arrested
#ARTO RS yadav arrested for illegal recovery in chandauli
#ARTO आर.एस. यादव
#ARTO गिरफ्तार
#Chandauli ARTO
#Chandauli ARTO RS Yadav
#Chandauli ARTO RS Yadav suspended for illegal recovery
#chandauli districts ARTO RS yadav may arrest for illegal recovery
#may arrest for illegal recovery
#uttar pradesh chandauli districts
#uttar pradesh chandauli districts ARTO RS yadav may arrest for illegal recovery
#उत्तर प्रदेश परिवहन
#करोड़ों निगल गए ARTO
#चंदौली
#प्रमुख सचिव
#मंत्री स्वतंत्र देव सिंह
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार