निलंबित ARTO आरएस यादव का होटल सील कर दिया गया है. नक्शे के विपरीत निर्माण कराने पर VDA ने कार्रवाई की है. गेस्ट को बाहर निकालकर होटल सील किया. गेस्ट को कमरे से निकालकर VDA ने कार्रवाई पूरी की. वाराणसी के होटल वेस्टइन में ही गिरफ़्तारी कर आरएस यादव को लाया गया था. इसके बाद इस होटल से कई कागजात जब्त किये गए थे. साथ ही होटल से लैपटॉप मोबाइल हार्डडिस्क आदि भी पुलिस ने बरामद किया था.
गलत तरीके से बनाये गए कमरे:
- होटल निर्माण के लिए बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर संग दो मंजिल का नक्शा पास कराया गया था.
- लेकिन मनमाने तरीके से 2 अतिरिक्त तल बना लिए गए.
- होटल के मैनेजर को विभागीय नोटिस दिया गया था.
- कार्रवाई के दौरान करीब 40 कमरे जद में आएंगे.
ARTO और दो गुर्गों पर लगे आरोप(ARTO RS yadav):
- चंदौली ARTO करोड़ों की अवैध वसूली के तहत अरबों की संपत्ति बनाने के आरोप हैं.
- इसी क्रम में ARTO पर एक वाहनस्वामी ने नए आरोप लगाये हैं.
- वाहनस्वामी ने ARTO और उसके दो गुर्गों पर उस की गाड़ी के कागजात छीनने के आरोप लगाये हैं.
- जिसके बाद ट्रक मालिक कई दिनों ARTO कार्यालय के चक्कर लगा रहा है.
- आरोप के बाद ARTO पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम समेत मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें