आगरा: पुलिस हिरासत में मरने वाले सफाई कर्मचारी अरुण वाल्मीकि के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है, जिसमें उसके शरीर पर चोट के चार निशान मिले हैं. नितंबों पर चोट के दो नीले निशान हैं. दोनों पैरों पर खरोंच के निशान मिले हैं. पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक बताया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
Arun Valmiki Post Mortem Report Reveals Death Due To Cardiac Arrest
#आगरा : अरुण वाल्मीकि की मौत पर SSP का पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी दी गई @agrapolice pic.twitter.com/pi0MVaveFB
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) October 20, 2021
अरुण वाल्मीकि के शव का पोस्टमार्टम दो डॉक्टरों के पैनल ने किया था. इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई है. एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि मृतक पैरों में खरोंच और नितंबों पर चौट के निशान हैं. यह हाल के और पुराने भी हो सकते हैं. शरीर के अन्य अंगों पर चोट नहीं है. वहीं मौत का कारण है हृदय घात से होना आया है. इस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
आगरा में सफाई कर्मचारी अरुण वाल्मीकि की मौत मामले में सरकार ने पीड़ित परिवार को 10 लाख का चेक दिया और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की बात कही. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि अरुण की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है.
एसएसपी मुनिराज ने बताया कि अरुण के घर से पुलिस को 15 लाख रुपए बरामद हुए. बरामदगी के दौरान अरुण की तबीयत खराब हो गई. उसके बाद पुलिस अरुण को अस्पताल ले गई. इस दौरान अरुण के परिजन भी साथ में थे. अस्पताल में अरुण को मृत घोषित कर दिया गया.
आगरा :अरुण वाल्मीकि ( Arun Valmiki ) के परिवार से मिले सांसद संजय सिंह
प्रियंका गांधी आगरा पहुँची अरुण वाल्मीकि ( Arun Valmiki ) के परिवार से मिलने
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए
Uttar Pradesh News को Twitter पर फॉलो करें |
Uttar Pradesh News के Facebook से जुड़े |
Uttar Pradesh News के Youtube से जुड़े |
उत्तर प्रदेश की खबरें |