उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले के बहुचर्चित आरुषि हत्याकांड(arushi muder case) के मुख्य आरोपियों को इलाहाबाद हाई कोर्ट की ओर से बरी कर दिया गया था, गौरतलब है कि, आरुषि-हेमराज हत्याकांड मामले में 9 साल बाद फैसला आया था। इससे पहले तलवार दंपत्ति को सीबीआई की विशेष अदालत ने मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। जिसकेबाद तलवार दंपत्ति की ओर से इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की गयी थी।
आज रिहा हो सकते हैं तलवार दंपत्ति(arushi muder case):
- इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आरुषि हत्याकांड के मुख्य आरोपी तलवार दंपत्ति को बरी कर दिया था।
- जिसके तहत तलवार दंपत्ति सोमवार 16 अक्टूबर को रिहा हो सकते हैं।
- इलाहाबाद हाई कोर्ट ने परिस्थिति जन्य साक्ष्य को मामले में पर्याप्त नहीं माना था।
- HC ने कहा था कि, तलवार दंपत्ति को संदेह का लाभ मिलना चाहिए।
गाजियाबाद की डासना जेल में बंद हैं तलवार दंपत्ति(arushi muder case):
- इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आरुषि हत्याकांड में तलवार दंपत्ति को बरी कर दिया है।
- जिसके बाद सोमवार को तलवार दंपत्ति जेल से रिहा हो सकते हैं।
- गौरतलब है कि, वर्तमान समय में तलवार दंपत्ति गाजियाबाद की डासना जेल में बंद हैं।
सीबीआई ने सुनाई थी उम्रकैद की सजा(arushi muder case):
- आरुषि हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंपी गयी थी।
- जिसके बाद सीबीआई ने तलवार दंपत्ति को मुख्य आरोपी बनाया था।
- इसी क्रम में सीबीआई की विशेष अदालत ने तलवार दंपत्ति को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।