हरदोई। आखिरकार लम्बे समय से बहुप्रतीक्षित नरधिरा गांव में कोटेदारी का चुनाव शुक्रवार को पिहानी पुलिस की सुरक्षा के बीच सकुशल संपन्न हो गया। यहां गांव वालों ने अरविंद राठौर को 98 वोटों से जीत दर्ज करवाई। अरविंद को कुल 435 वोट प्राप्त हुए, जबकि विपक्षी दयाराम कुशवाहा को 333 वोट प्राप्त हुए। गांव वालों का कहना है कि बारिश की वजह से वोट प्रतिशत कम रहा अन्यथा विजय ज्यादा वोटों से होती। अरविंद की जीत से जहां उनके पक्ष के लोग ख़ुशी से गदगद हैं, वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जहाँ अब तक दूसरे गांव में राशन लेने जाना पड़ता था अब वह गांव में ही हर महीने मिलेगा। दूसरे गांव में कोटा होने के चलते पात्र लोगों को राशन नहीं मिल पाता था। ग्रामीणों का आरोप है कि वह कोटेदार राशन को ब्लैक में बेच देता था। हालांकि अब गांव वालों को समय पर राशन मिलने की उम्मीद जागी है। गांव के प्रधान पति पुष्पेंद्र राठौर ने बताया कि वोटर बारिश में भी उत्साहित दिखे और जमकर वोटिंग की।