उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि सपा सरकार अखिलेश यादव के नेतृत्व में काम कर रही है. समाजवादी पार्टी ने सदैव समाज के ग़रीब वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर योजनाओं का क्रियांवयन किया. जिसका सभी वर्ग के लोग लाभ उठा रहे हैं.
लोकसभा के चुनाव में बीजेपी का नहीं खुलेगा खाता:
यह बात बाराबंकी जिले के रामनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महादेवा स्थित ऑडिटोरियम हाल में समाजवादी पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहीं.
उन्होंने कहा कि लोग आशा भरी नजरों से सपा की सरकार बनाए जाने का सपना संजोए हुए हैं.
2019 में सपा के बहुमत से एक नया प्रधानमंत्री बनेगा:
आने वाले 2019 के चुनाव में बाराबंकी से बीजेपी का सफाया होना सुनिश्चित है, तब सपा के बहुमत से एक नया प्रधानमंत्री बनेगा.
वहीं 2022 के चुनाव में दुनिया की कोई ताकत अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने से नहीं रोक पाएगी।
सपा की कथनी व करनी भी कोई फर्क नहीं है. उसने जो कुछ वादे किये थे, उसे अक्षरसः पूरा करके दिखाया.
आप सभी लोगों से यह अपील की जाती है कि गांव में जाएं और सपा के शासनकाल की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराएं तथा नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए अभियान चलाएं.
आप सभी लोगों की ताकत आने वाले समय में सपा की सरकार बनाने मे मील का पत्थर साबित होगी।
कार्यकर्ता सम्मेलन को एमएलसी राजेश यादव, पूर्व मंत्री राजा राजीव प्रताप सिंह, सुनील सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक सिंह आदि ने संबोधित किया।