चन्द्रावल बिजनौर स्थित आर्यकुल कॉलेज द्वारा संचालित आठ दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान के तीसरे दिन सरोजनी नगर क्षेत्र के ग्राम परवर पूर्वी एवं परवर पश्चिमी में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदान अवश्य करने को लेकर जन जागरण किया गया।
नुक्कड़-नाटक और ड्रम बजाते हुए रैली निकाल कर रहे जागरूक
- सर्वप्रथम छात्रों द्वारा ग्राम परवर पूर्वी में नारे लगाते एवं ड्रम बजाते हुए रैली निकाली गई एवं घर-घर जाकर लोगो को मतदान सम्बन्धी पर्चे भी बांटे गये।
- बाद में इस रैली में ग्राम परवर पश्चिमी के प्रधान मो. इदरीश खान ने भी रैली निकालते छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।
- आज के अभियान के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा प्राथमिक विद्यालय ग्राम परवर में एकत्र होकर ग्राम प्रधान की उपस्थिति में एक नुक्कड-नाटक को अत्यन्त प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया जिसकों ग्रामीणों एवं आस-पास के व्यवसाइयों ने भी बढें ध्यान से देखा।
- आज के अभियान के दूसरे चरण में छात्रों ने ग्राम परवर पूर्वी में भी रैली निकाली एवं ग्राम प्रधान शम्भू दयाल शर्मा एवं अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में अभियान से सम्बन्धित नुक्कड नाटक भी प्रस्तुत किया।
- आर्यकुल कॉलेज के चेयरमैन के.जी. सिंह एवं प्रबन्ध निदेशक सशक्त सिंह के मार्गदर्शन में चलाये गये आज के इस अभियान में छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त अन्य शिक्षक सुभाष चन्द्र तिवारी,
- नीलम पाण्डेय, अरूण कुमार गुप्ता, धनेश प्रताप सिंह, प्रियंका यादव एवं महाविद्यालय के रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी भी सत्त उपस्थित रहे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें