लखनऊ के बिजनौर में चद्रावल स्थित आर्यकुल कॉलेज अॉफ एजुकेशन की ओर से 7 दिवसीय पत्रकारिता ‘क्वार्क एक्सप्रेस’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को तकनीकि गुर सिखाते हुए अखबार की पेज डिजाइन के लिए उपयोग होने वाले क्वार्क सॉफ्टवेयर एक्सप्रेस की बारीकियों को समझाया गया।
आज का युग तकनीकि युग :
- इस कार्यक्रम की शुरूआत कॉलेज के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह ने द्वीप प्रज्जवलित करके किया।
- प्रबंध निदेशक ने पत्रकारिता के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युग तकनीकि युग है।
- कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने के लिए नये-नये साफ्टवेयर आ रहे हैं।
- पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने के लिए छात्रों को सभी सॉफ्टवेयर को समझना आवश्यक है।
- इस क्षेत्र में रोज नई-नई तकनीकि के प्रयोग से खबरों के अच्छे प्रकाशन में सफलता मिल रही है।
- इसलिए आज के दौर में सफल पत्रकारिता करने के लिए आवश्यक है कि छात्रों को तकनीकि की पूरी जानकारी हो।
- तकनीकि जानकारी देने के उद्देश्य से 7 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
बताया गया ‘क्वार्क एक्सप्रेस‘ की बारीकियों के बारे में :
- इस कार्यक्रम में मुंबई से आए एक्सपर्ट ने समस्त छात्रों को ‘क्वार्क एक्सप्रेस‘ की बारीकियां बताई।
- इस अवसर पर Aryakul journalism department की विभागाध्यक्ष सुश्री अंकिता अग्रवाल ने कहा कि मीडिया के बच्चों को जब तक तकनीकि से जोड़ा नहीं जायेगा, तब तक बच्चों को इस क्षेत्र की पूरी जानकारी नहीं हो पायेगी।
- आगे अंकिता अग्रवाल ने कहा कि बच्चों को तकनीकि शिक्षा का ज्ञान होना बेहद जरूरी है।
- पत्रकारिता विभाग के दूसरे शिक्षक वर्षा लाल ने बच्चों को पत्रकारिता के लिए साफ्टवेयर का ज्ञान जरूरी बताया।
- इसके साथ ही प्रियंका यादव ने कहा कि विषय के साथ-साथ पत्रकारिता के विभिन्न साफ्टवेयर हैं जिसका ज्ञान बच्चों के लिए जरूरी है।
- प्रशिक्षण में विद्यालय के बीजेएमसी पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के उचित, आदित्य, रंजीत, सुफियान, रेनू, मीरा, राम कुमार एवं द्वितीय वर्ष की अमृता, सिमरन, मेघा एवं तृतीय वर्ष के छात्रों ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें…
वीडियो: बदायूँ सपा जिलाध्यक्ष की पुलिस ने की बेरहमी से पिटाई!