बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे पूर्व मंत्री दीनानाथ भास्कर ने दावा किया कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहें स्वामी प्रसाद मौर्य और आर. के. चौधरी के पार्टी छोड़ने के बाद अगले दो महीनों में 28 विधायक बसपा से इस्तीफा देकर एक नयी पार्टी का हिस्सा बनेंगे।
- भास्कर ने कहा कि बसपा सुप्रीमों मायावती कहती हैं कि बहुजन समाज पार्टी छोड़कर जाने वाले सभी नेताओं का सियासी वजूद खत्म हो गया है।
- उन्होंने कहा कि मायावती को यह नहीं पता है, अब स्थितियां बदल गई हैं, अब तो जो भी बसपा छोड़ने में जितनी देर करेगा, उसका उतना ही नुकसान होगा।
- पूर्व मंत्री दीनानाथ भास्कर ने दावा किया कि आने वाली 10 जुलाई तक बसपा के कई पूर्व एवं वर्तमान विधायक पार्टी छोड़ कर हमारे साथ दिखाई देंगे।
- उन्होंने कहा कि आगामी सितम्बर में लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में होने वाली रैली में बसपा छोड़कर हमारे साथ आने वाले सभी विधायक मौजूद रहेंगे।
- भास्कर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य और आर के चौधरी का पार्टी छोड़ना कोई इत्तेफाक नहीं है, पार्टी के कई दिग्गज नेताओं के मन में यह बात लम्बे समय से चल रही है।
- भास्कर ने दावा किया कि जल्द ही 28 अन्य विधायक भी बसपा से इस्तीफा दे देंगे, और वे इसके बाद बनने वाली नई पार्टी में हमारे साथ शामिल होंगे।
मालूम हो कि बसपा के महासचिव और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे स्वामी प्रसाद मौर्य तथा बसपा संस्थापक कांशीराम के करीबी सहयोगी रह चुके आरके चौधरी ने पिछले महीने बसपा प्रमुख मायावती पर चुनाव के टिकट बेचने समेत कई गम्भीर आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी थी, जिसके बाद से यह चर्चा आम हो चली है कि अभी कई और नेता बसपा छोड़ेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें