अयोध्या-रक्षाबंधन का त्यौहार नजदीक आते ही बाजारों में रौनक बढ़ गयी है।

बाजारों में मिठाई और राखी की दुकानें सज गयी है और बड़ी संख्या में महिलाएं निकलकर राखी की खरीदारी कर रही है।

तो वहीं त्योहार पर मिठाई की खपत को देखते हुए दुकानदार तरह-तरह की मिठाई अभी से ही बनाने में जुट गए हैं।

अब ऐसे में मिलावट खोरी की भी शिकायते आना आम बात है, जिसको लेकर जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है और 16 अगस्त से 21 अगस्त तक बाजार में बिक रहे खाद्य पदार्थों की गुडवक्ता की जांच करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

जिला खाद्य एवं औषधि निरीक्षक दीपक सिंह ने बताया कि जनपद से मिठाई के कुल 12 नमूने लिये गये जिन्हें जांच हेतु विधि प्रयोगशाला भेजा गया है।

जिनकी जांच रिपोर्ट आने पर उक्त दुकानदार के बाद कार्यवाही की जाएगी।

Report – Vinod

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें