शहीद जवान का पार्थिव शरीर जैसे ही उसके पैतृक
आवास पहुंचा तो फूट पड़ा आंसुओं का सैलाब
पार्थिव शरीर को ट्रक से उतार कर जैसे ही आजाद के घर के लिए काफिला चला पीछे हजारों की भीड़ चल पड़ी। आजाद अमर रहे, हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवादियों को सजा दो जैसे तमाम नारों के साथ पार्थिव शरीर को शहीद के दरवाजे पर रखा गया। आतंकी हमले में शहीद हुए जवान अजीत कुमार आजाद का पार्थिव शरीर शनिवार की सुबह जैसे ही उसके पैतृक आवास लोक नगर में पहुंचा तो आंसुओं का सैलाब फुट पड़ा। अंतिम दर्शन को पहुंचे हजारों लोगों ने आजाद अमर रहे नारे को बुलंद किया वहीं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। शहीद का शव अंतिम दर्शन के लिए उनके दरवाजे पर रखा गया है। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक अंतिम संस्कार में भाग लेंगे।
एएसपी व सिटी मजिस्ट्रेट समेत तमाम प्रशासनिक अफसर पहुंच गए शहीद के घर
शहीदों का शव दिल्ली से विमान द्वारा सीआरपीएफ के हेड क्वार्टर इलाहाबाद पहुंचाया गया। यहां से कमांडेंट आर एस चौहान के नेतृत्व में एक टीम अजीत कुमार आजाद के शव को लेकर उन्नाव के लिए रवाना हुई। सुबह 7:00 बजे घर के समीप पार्थिव शरीर पहुंचते ही एएसपी विनोद पांडे, सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार समेत तमाम प्रशासनिक अफसर पहुंच गए। शहीद की पत्नी दोनों बच्चे और घरवालों का रोते-रोते बुरा हाल था। दुख का मंजर देखकर हर किसी की आंखें भर आई। तमाम लोग पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते रहे। दोपहर बाद शहीद के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।115 वीं बटालियन के अनंत गोपाल निवासी अलीपुर गांव के बीघापुर ने बताया कि शहीद का आधा चेहरा और नीचे का धड़ गायब है। शव नही खोला गया है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें