एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन ओवेसी ने मंगलवार को अपने संभल प्रत्याशी पूर्व सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के पोते जियाउर्रहमान बर्क ने समर्थन में जनसभा करने पहुंचे।
- उन्होंने कहा कि अखलेश और मुलायम एक सिक्के को दो पहलू है।
- दोनों ने मुस्लिमों को धोका दिया है।
- अखिलेश कहता है कि ‘काम बोलता है’ सिर्फ बकवास है और कुछ नहीं।
बाप खुद कह रहा बेटा मुस्लिम विरोधी
- जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि जिसका बाप खुद कहता है कि मेरा बेटा मुस्लिम विरोधी है।
- मुस्लिमों को आरक्षण देने के लिए सभी सरकार वादे करते आई है लेकिन किसी सरकार ने मुस्लिमों को रिजर्वेशन देने का काम नहीं किया।
- सिर्फ मुसलमानों के साथ धोका होता रहा है।
- ओवैसी ने हमला करते हुए कहा कि अखलेश यादव कहता है कि ‘काम बोलता है,विकास बोलता है’।
- यह सिर्फ वकवास है और कुछ नहीं।
- इस दौरान डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि मेरी कोम के लोग आप इतने मजबूत हो जाये कि कोई आपकी ओर आंख उठाकर न देखे।
- मैं अपनी कोम की बफादारी करता आया हूं।
- मुसलमानों का मकसद जुल्म के खिलाफ लड़ना है।
- उन्होंने इक़बाल महमूद को लीडर नहीं गीदड़ बताया।
- मैं वादा करता हूं संभल कि जनता के साथ मरते दम तक साथ रहूंगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##UPElections2017
#AIMIM President
#AIMIM President Asaduddin Owaisi
#Akhilesh Yadav
#asaduddin owaisi
#Asaduddin Owaisi sambhal rally
#asaduddin owaisi sambhal rally 2017
#Azam khan
#Burke Jiaurrhman
#Dr. Sfikurrhman Burke
#Former MP
#kam bolta hai
#Mulayam Singh Yadav
#MUSLIM VOTE
#owaisi
#owaisi in sambhal
#Owaisi sambhal rally
#sambhal candidate
#अखिलेश यादव
#असदुद्दीन ओवैसी
#आजम खान
#एआईएमआईएम
#ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तहादुल मुस्लिमीन
#ओवैसी
#ओवैसी की संभल रैली
#कम बोलता है
#जियाउर्रहमान बर्क
#डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क
#पूर्व सांसद
#मुलायम सिंह यादव
#मुस्लिम वोट
#संभल प्रत्याशी
#संभल में ओवैसी
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.