अपने विवादित बयानों के लिए चर्चित असुद्दीन औवेसी आज लखनऊ आ रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन ने उसे कार्यक्रम को करने की अनुमति नही दी है। आखिर क्या वजह है कि जिला प्रशासन ने ओवैसी के कार्यक्रम को अनुमति नही दी।

AIMIM-chief-Asaduddin-Owaisi
AIMIM-chief-Asaduddin-Owaisi

आरोप है कि सपा सरकार ओवैसी को लेकर परेशान है। क्योंकि  वह उसे अपने मुस्लिम वोट बैंक के लिये खतरा मानती है। ऐसे मे ओवैसी के लखनऊ आने पर घमासान हो सकता है। इस पर राजनीतिक एंगल से स्टोरी फाईल की जा सकती है। असुद्दीन औवेसी हमेशा ही हिन्दू विरोधी बयानों के लिए चर्चा में बने रहते हैं। ताजा विवाद उनके द्वारा भारत माता की जय न बोलने पर दिए हुए बयान को लेकर हुआ है। जिसकी सभी पार्टियों ने घोर निंदा भी की है। असुद्दीन औवेसी के इस द्व्रारा दिए इस बयान से लोगों में भी काफी आक्रोश है। असुद्दीन औवेसी के द्व्रारा दिए गए इस बयान का मुद्दा संसद में भी उठा।

ऐसे में अगर असुद्दीन औवेसी लखनऊ आता है तो लखनऊ का माहौल भी बिगड़ने की आशंका है। ऐसे में यह देखना होगा की राज्य सरकार कैसे असुद्दीन औवेसी को लखनऊ में कार्यक्रम करने से रोक पाती है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें