उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होने वाले सामान्य विधानसभा चुनाव 2017 के मतदान 11 फ़रवरी से शुरू होने हैं. ऐसे में चुनाव प्रचार के लिए पीतल नगरी कहे जाने वाले यूपी के मुरादाबाद पहुंचे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ‘AIMIM’ प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आज एक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में ओवैसी सपा , बसपा , कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर बरसे.
ओवैसी की जनसभा के मुख्य अंश
- यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के प्रचार के लिए आज ‘AIMIM’ प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी यूपी के मुरादाबाद पहुंचे.
- जहाँ उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया.
- ओवैसी ने कहा मजलिस का काम मजलूम की आवाज़ को उठाना है.
- हमने अखिलेस को वोट दिया अखिलेस ने हमे सिर्फ इफ्तार की दावत दी.
- सपा विधायक को कोटे की दलाली की फ़िक्र है बिजली के बिल में कमिशन की फ़िक्र है.
- मजलिस की लड़ाई संविधान के वादों को पुरे कराने की है.
- अखिलेस यादव कहते हैं काम बोलता है ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर देखो कितना काम बोलता है.
- विकास की वात करने वाले ग्रामीण क्षेत्र में जाकर देखें 150 से जादा ऐसे गांव हैं जहा गरीब के घर में छत नहीं हैं.
विकास की बात करने वाली सरकार लोगों को आगे बढ़ता नही देखना चाहती-
- जो सरकार विकास की बात करती है वह तुम्हे आगे वढता नही देखना चाहती.
- उत्तर प्रदेस में बच्चा या बच्ची को पैदा करने वाली माँओं की सबसे जादा मौते होती हैं क्या यही विकास है.
- सपा की सरकार में 200 फीसदी बलात्कार की घटनों में इज़ाफ़ा हुआ.
- उत्तर प्रदेस में हर 15 मिनट में महिलाओं पर हमला होता है.
- अखिलेस सरकार ने कानून को मज़ाक बना रखा है, ईमानदारी से काम करने वालों का ट्रांसफर किया जाता है.
- भैया जी आप पप्पा को राजी नही कर पाये तो जनता को क्या राजी कर पायेंगें.
मुलायम सिंह ने ही अखिलेश को बताया था मुस्लिम विरोधी
- ओवैसी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने ही कहा था अखिलेश मुस्लिम विरोधी हैं.
- सपा ने अपने मेनिफेस्टों में कहा था पुलिस भर्ती कैम्प लगाये जायेंगें लेकिन 5 सालों में कोई कैम्प नही लगा.
- अखिलेश ने काम किया लेकिन सिर्फ सैफई में.
- अखिलेस ने zoo बनाया जिसमे 10 बब्बर शेर डाले गए.
- जब वो वीमार होते हैं तो लन्दन से डॉक्टर बुलाये जाते हैं.
- लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब के लिए कोई व्यवस्था नही.
अखिलेश और मोदी एक सिक्के के दो पहलू
- मोदी कहते थे अच्छे दिन आएंगे आज कल नही बोल रहे हैं क्योंकि अच्छे दिन नहीं आये.
- 500,1000 का नोट बंदी से गरीब का नुक्सान हुआ.
- बीजेपी ने ब्लैक मनी को खत्म नही किया वल्कि गरीब को ख़त्म कर दिया.
- बीजेपी ने तीन साल में कुछ नही किया अखिलेश और मोदी एक सिक्के के दो पहलू हैं.
- मुसलमानों को न मोदी ने नोकरी दी न अखिलेश ने.
- बीजेपी हर बार नाकाम साबित हुई है.
- नोटबंदी में 150 लोग मारे गए.
- मुरादाबाद के एटीएम पर लाइनें लगी है मोदी ने किसानों गरीबों व युवाओं को लाइन में लगाया.
- सभा के अंत में ओवैसी ने कहा की दो साल मेरे ऊपर सपा की सरकार ने प्रतिबन्ध लगा रखा था.
- बता दें कि मुरादाबाद में 15 फ़रवरी को दुसरे चरण में मतदान किये जाने हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें