ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ‘AIMIM’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज एक जनसभा को संबोधित करने के लिए उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले पहुंचे। जहाँ उन्होंने श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर के मिर्ज़ापुर चौराहे पर जनसभा को संबोधित किया । जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। ओवैसी ने कहा कि “समाजवादी पार्टी ने अपनी नस्लों को सँवारने के लिए यू पी को दांव पर लगाया।”
अखिलेश ने विकास के नाम पर प्रदेश का किया सत्यानाश-ओवैसी
- AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले पहुंचे ।
- जहाँ उन्होंने मल्हीपुर के मिर्ज़ापुर चौराहे पर जनसभा को संबोधित किया।
- जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने अखिलेश पर निशाना साधा
- ओविसी ने कहा कि “अखिलेश ने विकास के नाम पर प्रदेश का किया सत्यानाश है।”
- उन्होंने आरोप लगते हुए कहा की “समाजवादी पार्टी ने अपनी नस्लों को सँवारने के लिए यू पी को दांव पर लगाया है ।”
- मुज़फ्फर नगर में हुई साम्प्रदायिक हिंसा पर ओवैसी ने कहा कि मुजफ्फरनगर में नहीं हुआ इंसाफ।
- उन्होंने ये भी कहा कि एखलाक के घर नहीं पहुचे अखिलेश प्रदेश में सिर्फ यादवों का हुआ विकास है ।
- गौरतलब हो की कल जिला प्रशासन द्वारा अनुमति ना दिए जाने के बावजूद ओवैसी कानपुर पहुचे थे।
- जिसके बाद ओवैसी ने हबीबा मस्जिद में जुमे की नवाज अदा करके पार्टी कार्यकर्ताओ से मुलाक़ात की थी।
- लेकिन मीडिया से बिना बात किये ओवैसी लखनऊ आगये थे।
- अनुमति ना दिए जाने पर ओवैसी ने कल कहा था कि माफिया सैकड़ो गाडियों से आते है उनको अनुमति मिल जाती है।
- मोदी की रैली के लिए जिला प्रशासन घर में अनुमति देने के लिए जाता है ।
- लेकिन हमारे साथ समाजवादी पार्टी सौतेला व्यवहार कर रही है।
- इसका परिणाम उसको आगामी विधान सभा चुनाव में देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें :भाजपा ने परिवर्तन महारैली से पहले निकाली जनजागरण रैली!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#aimim
#Akhilesh Yadav
#All India Majlis e Ittehadul Muslimeen
#asaduddin owaisi
#malhipur
#Mirzapur
#Mulayam Singh Yadav
#muzaffar nagar violence
#shivpal yadav
#shravasti district
#SP
#UP
#Uttar Pradesh
#vedio
#अखिलेश यादव
#असदुद्दीन ओवैसी
#उत्तर प्रदेश
#मल्हीपुर
#मिर्जापुर
#मुज़फ्फर नगर हिंसा
#वीडियो
#श्रावस्ती जिला
#सपा
#समाजवादी पार्टी
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....