आगरा में एआईएमआईएम के असद ओवैशी ने आगरा में यूपी चुनाव के मद्देनज़र जनसभा को संबोधित किया। इसमें उन्होंने अपनी विरोधी पार्टियों पर जमकर हमले किये। ओवैसी ने इस दौरान बीजेपी और सपा की नाकामियां गिनाई। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा ने मुस्लिमों का इस्तेमाल वोट के लिए किया। वहीं बीजेपी ने नोटबंदी से जनता का पैसा बर्बाद किया।
ओवैसी का बीजेपी और सपा पर वार
- आगरा में शनिवार को असद उद्दीन ओवैसी ने कोठी मीना बाजार मैदान में जनसभा को सम्बोधित किया।
- उन्होंने ने मंच से दक्षिण विधानसभा के प्रत्याशी मो इदरीश के समर्थन करते हुए उनके पक्ष में वोट मांगा।
- मंच से ओवैसी ने अखिलेश के विकास पर हमला बोला।
- उन्होंने कहा कि विकास तो केवल सैफई और इटावा में हुआ है।
- सपा ने विकास के नाम पर 2012 के अधूरे वादों को गिनाया।
- उन्होंने इटावा की लायन सफारी के मरते शेरों को भी मुद्दा बनाया।
- ओवैसी ने कहा कि शेरों के लिए लन्दन के डॉक्टर आते है।
- लेकिन प्रदेश की जनता को इलाज के लिए डॉक्टर नहीं मिलता है।
- उन्होंने कहा कि सपा ने केवल मुस्लिमों को वोट के लिए इस्तेमाल किया।
- मुस्लिमों को ना तो दवाखाने मिले, ना पीने का साफ पानी मिला, ना ही स्कूल मिलें।
बीजेपी की जीत के पीछे कांग्रेस की नाकामी
- ओवैसी ने कहा कि बीजेपी के लोकसभा में 70 सीटो पर जीत के पीछे कारण कांग्रेस है।
- उन्होंने कहा कि इस जीत के पीछे सपा और कांग्रेस पर की नाकामी जुडी है।
- उन्होंने ने मोदी के नोटबंदी के फैसले पर भी हमला किया।
- मंच से ओवैसी ने तीन तलाक पर कांग्रेस, बीजेपी और सपा का बहिष्कार करने के लिए कहा।