उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा आज यूपी के हरदोई जनपद पहुंचे.जहाँ उन्होंने ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की इस प्रेस वार्ता में बिलग्राम मल्लावां से विधायक आशीष सिंह भी उपस्थित रहे. प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया कर्मियों ने डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश से भी कई सवाल किये. पत्रकारों ने विधायक आशीष सिंह द्वारा गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बदसलूकी करने का मुद्दा भी उठाया था जिसपर आशीष सिंह प्रेस वार्ता में ही झल्ला गए थे.
ये भी पढ़ें : कानपुर में अपने पैर पसार रहा लाल खून का काला कारोबार!
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के समझाने पर भी नही माने आशीष सिंह-
https://youtu.be/BKrtrb5fvis
- डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा ने आज हरदोई जनपद पहुँच कर एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया.
- उनके संबोधन के दौरान पत्रकारों ने भी उनसे कई सवाल पूछे.
ये भी पढ़ें : आम जन की बात सुनें बिजली विभाग के JE औए AE-श्रीकांत शर्मा
- इसी प्रेस वार्ता में कुछ पत्रकारों ने आशीष सिंह द्वारा गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बदसलूकी करने का मुद्दा उठाया.
- जिसपर दिनेश शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की घटना नही होनी चाहिए.
- लेकिन अपने ऊपर आरोपों पर आशीष सिंह झल्ला गए और खड़े होकर अपनी बात कहने लगे.
- दिनेश शर्मा ने उनको बैठने का इशारा किया और कहा कि मैं बात कर रहा हूँ.
- लेकिन आशीष सिंह दूसरी बार भी खड़े होकर अपनी बात कहने लगे लगे थे.
- जिसके बाद खुद उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने उन्हें फिर समझाने की कोशिश की.
- लेकिन अपनी विधायकी के रोब में आशीष सिंह उपमुख्यमंत्री की बात ही नहीं सुनना चाहते थे.
- वो लगातार डिप्टी सीएम के निर्देश को दरकिनार कर अपनी बात करना चाहते थे.
ये भी पढ़ें : याकूब के बेटे के मारपीट मामले में नही मिला समझौता नामा-मंजिल सैनी
- इसके कुछ देर बाद उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा प्रेस कांफ्रेंस को बीच में बंद कर के निकल गए.
- बता दें कि बिलग्राम मल्लावां से विधायक हैं आशीष सिंह.
ये भी पढ़ें : म्यांमार दौरा: CM योगी ने मंडालय में किया बुद्ध प्रतिमा का दर्शन!