समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद नेताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला थमा नहीं है. इसी क्रम में हाल में ही एक और दिग्गज नेता ने सपा (sp leader) से इस्तीफा दे दिया था और अब वो अपने तमाम समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामने जा रहे हैं.
- पूर्व काबीना मंत्री व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक बाजपेई अपने तमाम समर्थकों के साथ शनिवार को भाजपा में शामिल होंगे.
- गृह मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य बाजपेई को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराएंगे.
- बाजपेई समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के काफी निकट थे.
- मौजूदा समय में सपा नेतृत्व के उपेक्षापूर्ण रवैये से खिन्न होकर उन्होंने समाजवादी पार्टी छोड़ी.
- उन्होंने विधान परिषद सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था.
- बाजपेई के साथ भाजपा में शामिल होने वालों में समाजवादी पार्टी की लखनऊ इकाई की नेता श्वेता सिंह भी हैं.
श्वेता सिंह भी भाजपा में हो सकती हैं शामिल:
- श्वेता सिंह सपा से लखनऊ (पूर्व) विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित की गई थीं.
- लेकिन ऐन मौके पर उनका टिकट काट दिया गया था.
- श्वेता सिंह अपना टिकट काटे जाने से सपा (sp leader) नेतृत्व ने पिछले काफी दिनों से नाराज चल रही थीं.
- सात बार विधायक रहे बाजपेई ने अपने समर्थकों को भाजपा में शामिल कराने के लिए बुला लिया है.
- ख़बरों के अनुसार उनके समर्थक मोती महल लॉन इकट्ठा होंगे.
- उसके बाद वे सभी बाजपेई के साथ भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचेंगे.
- हालाँकि इसको लेकर बीजेपी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है लेकिन पिछले घटनाक्रम को देखते हुए इनका भाजपा में जाना तय माना जा रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें