KGMU में महिला छात्रावास का उद्घाटन:
शहर के सरकारी अस्पताल किंग जोर्ज मेडिकल कॉलेज में आज से एक नये महिला छात्रावास की शुरुआत हुई है. इसके बाद केजीएमयू की महिला डॉक्टरों को अब और सुविधा मिल सकेगी.
#Lucknow : यूपी कैबिनेट मंत्री @GopalJi_Tandon ने #KGMU में नवनिर्मित महिला छात्रावास का उद्घाटन ने किया. pic.twitter.com/tyJPjmgURg
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 25, 2018
बहरहाल मेडिकल कॉलेज के महिला छात्रावास का आज उद्घाटन समारोह हुआ. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि योगी सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन शामिल हुए. मंत्री आशुतोष टंडन ने छात्रावास का उद्घाटन कर इसकी शुरूआत की. इस मौके पर केजीएमयू के कुलपति सहित कई वरिष्ठ डॉक्टर मौजूद रहे.
मंत्री आशुतोष टंडन ने किया उद्घाटन:
इस मौके पर मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि योगी सरकार प्रदेश भर में आगामी 3 सालों के अंदर 13 मेडिकल कॉलेजों की शुरुआत करेगी. बता दें कि इससे पहले सीएम योगी ने हाल ही मे अपने मिर्जापुर दौरे के दौरान भी मिर्जापुर में जल्द मेडिकल कॉलेज के शिलन्यास की घोषणा की थी. जिसके बाद मंत्री आशुतोष टंडन ने 13 नये मेडिकल कॉलेज बनने का एलान किया हैं.