उत्तर प्रदेश में प्राविधिक शिक्षा स्तर में सुधार के प्रयास किये जा रहे हैं और स्टूडेंट्स के लिए जॉब प्लेसमेंट के विकल्प भी ढूंढे जा रहे हैं. आपको बता दें कि यह बयान राजकीय पॉलिटेक्निक में आयोजित खेलकूद एवं वार्षिकोत्सव समारोह का उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री आशुतोष टंडन ने दिए. सोमवार को राजधानी लखनऊ स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में खेलकूद एवं वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्राविधिक एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन शामिल हुए और तीन दिवसीय खेलकूद समारोह का उद्घाटन किया.वहीँ इस मौके पर प्राथमिक शिक्षा के निदेशक कफील अहमद, प्रिंसिपल जॉनबेग लोनी समेत विद्यालय प्रशासन व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
[foogallery id=”169558″]
राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह
खेलकूद एवं वार्षिक उत्सव के मौके पर राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह देखने को मिला जहां सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया तो वही हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं वार्षिकोत्सव में शामिल भी हुए. कार्यक्रम में मीडिया के छात्रों ने एकांकी का मंचन कर स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.
नक़ल माफियाओं के खिलाफ STF की ली जा सकती है मदद: दिनेश शर्मा
प्राविधिक शिक्षा को बेहतर बनाने के प्रयास जारी
वहीं इस मौके पर मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं से छात्रों में टीम भावना जागृत होती है और उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आती है। वहीं शिक्षा स्तर गिरने से उत्तर प्रदेश के छात्रों में प्राविधिक शिक्षा के प्रति छात्रों में कम रूचि और प्लेसमेंट के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्राविधिक शिक्षा को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं, और छात्रों के लिए जॉब प्लेसमेंट के लिए विकल्प ढूंढे जा रहे हैं.
हिज्बुल में शामिल की खबर पर AMU ने मन्नान को किया निलंबित
मंत्री मोहसिन रजा को मिला शादी का प्रमाण पत्र
राज्य विधान मण्डल द्वारा पारित 8 विधेयकों को राज्यपाल ने दी अनुमति