बुधवार, 21 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत की गयी थी, जिसे विपक्ष के हंगामे के चलते 22 दिसम्बर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। सदन की कार्यवाही 22 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से शुरू होगी।
सीएम अखिलेश ने पेश किया अनुपूरक बजट:
- बुधवार को यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सीएम अखिलेश ने अनुपूरक बजट पेश किया।
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह बजट सदन में विपक्ष के हंगामे के बीच पेश किया।
- सीएम अखिलेश ने 1683 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया।
- इसके साथ ही सीएम ने 1 लाख 24 हजार 845 करोड़ का अंतरिम बजट पेश किया।
- इससे पहले सदन में विपक्ष के हंगामे के चलते कार्यवाही को 12.20 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।
- करीब 12.30 बजे फिर से सदन की कार्यवाही शुरू की गयी।
- लेकिन सदन की दोबारा कार्यवाही शुरू होने के बाद भी विपक्ष ने अपना हंगामा लगातार जारी रखा।
[ultimate_gallery id=”38553″]
आजम खान की बर्खास्तगी को लेकर हंगामा:
- यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया।
- सदन में मौजूद विपक्ष ने सपा नेता आजम खान की बर्खास्तगी को लेकर जबरदस्त हंगामा किया।
- साथ ही विपक्ष ने हंगामे के दौरान सरकार से आजम खान की बर्खास्तगी की भी मांग की।
- ज्ञात हो कि, आजम खान द्वारा बुलंदशहर गैंगरेप के मामले में विवादित बयान दिया गया था।
ये भी पढ़ें: अखिलेश पेश करते रहे बजट, मंत्री छूते रहे उनके पैर!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#assembly winter session first day
#assembly winter session first day updates
#assembly winter session first day updates ruckus in assembly
#chief minister akhilesh
#chief minister akhilesh tables supplementary budget
#अनुपूरक बजट
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश विधानसभा
#मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
#विधानसभा
#शीतकालीन सत्र
#सीएम अखिलेश
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार