उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुधवार 21 दिसम्बर से शुरू हुआ था, जिसके तहत गुरुवार 22 दिसम्बर को सत्र के दूसरे और अंतिम दिन की कार्यवाही शुरू की गयी, लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।
दोबारा शुरू हुई कार्यवाही:
- उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित की थी।
- जिसके बाद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई।
- जिसमें सरकार ने हंगामे के बीच अनुपूरक बजट को पारित करवा दिया है।
अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई विधानसभा:
- उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सपा सरकार ने हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पारित करवा लिया है।
- जिसके बाद सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा में लाइब्रेरी का भी उद्घाटन किया।
- इस दौरान सीएम अखिलेश के साथ सपा नेता राजेंद्र चौधरी और आजम खान भी मौजूद रहे।
विपक्ष ने जारी रखा हंगामा:
- वहीँ शीतकालीन सत्र के दूसरे और अंतिम दिन भी विपक्ष ने अपने हंगामे बरकरार रखे।
- जिसके चलते सदन की कार्यवाही को एक बार स्थगित भी किया गया।
- वहीँ सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी विपक्ष ने सपा सरकार पर कानून-व्यवस्था आदि मुद्दों को लेकर हंगामा जारी रखा था।