अयोध्या जनपद में पंचायत चुनाव में लगे सहायक रिटर्निग ऑफिसर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सिंचाई विभाग के अवर अभियंता पद पर तैनात थे। घटना की सूचना पाकर जिला अस्पताल पहुँचे अन्य अवर अभियंताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ हंगामा भी किया। अयोध्या जनपद के ग्रामीण क्षेत्र रुदौली में पंचायत चुनाव में सहायक रिटर्निग ऑफिसर के पद पर नियुक्त सिंचाई विभाग के एक अवर अभियंता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। गुरुवार की सुबह रुदौली में अपनी ड्यूटी समाप्त कर वापस मुख्यालय लौट रहे अवर अभियंता प्रदीप कुमार किसी अज्ञात वाहन से टकरा गए जिसके कारण इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।अवर अभियंता के सहयोगियों और परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि ड्यूटी में आराम न मिलने के कारण बाइक से घर वापस लौटते समय उन्हें नींद आ गई जिसके कारण वह सड़क दुर्घटना के शिकार हुए हैं।मृतक अवर अभियंता पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के कूरेभार के रहने वाले थे और अयोध्या में सिंचाई विभाग में अवर अभियंता के पद पर तैनात थे जिनकी ड्यूटी रुदौली में पंचायत चुनाव में लगाई गई थी। कर्मचारियों का कहना है जिन कर्मियों की ड्यूटी पंचायत चुनाव में लगाई गई है उन्हें मुख्यालय से दूर ड्यूटी स्थल तक जाने के लिए वाहन उपलब्ध नहीं है उन्हें पर्याप्त आराम नहीं मिल रहा है भोजन और नाइट ड्यूटी में लाइट का इंतजाम नहीं है जिसके कारण कर्मचारी जान जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं।अगर हमें आवश्यक सुविधाएं नहीं दी जाएंगी तो हम ड्यूटी नहीं कर पाएंगे।घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा ने अस्पताल परिसर पहुंचकर घटना पर शोक जताया है जिलाधिकारी ने कहा है कि मृतक अवर अभियंता के परिवार के साथ उनकी सहानुभूति है और जो आवश्यक सुविधाएं मृतक कर्मचारी के परिजनों को दी जानी चाहिए। वह सभी दी जाएंगी