उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले सूबे के राजनीतिक गलियारे में पलायन को भी चुनावी मुद्दा बनाया गया था, जिसके बाद गुरुवार 8 जून को ASSOCHAM की पलायन से सम्बंधित रिपोर्ट(ASSOCHAM report) के आंकड़े आये हैं।
पलायन में उत्तर प्रदेश सबसे आगे(ASSOCHAM report):
- गुरुवार को ASSOCHAM ने पलायन सम्बंधित आंकड़ों की रिपोर्ट पेश की है।
- यह रिपोर्ट पूरे देश भर से आंकड़ों को लेकर बनायी गयी है।
- ASSOCHAM की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि, पलायन के मुद्दे में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है।
- गौरतलब है कि, 2017 यूपी विधानसभा चुनावों में भी यूपी में हो रहे पलायन के मुद्दे को उठाया गया था।
पिछले 17 सालों में दोगुनी हुई पलायन की दर(ASSOCHAM report):
- गुरुवार को ASSOCHAM ने यूपी में पलायन से सम्बंधित आंकड़े पेश किये हैं।
- इन आंकड़ो के मुताबिक, यूपी में पलायन की दर पिछले 17 सालों में दोगुनी हो चुकी है।
- इसके साथ ही ASSOCHAM संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की थी।
- संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम योगी को 6 पॉइंट डेवलपमेंट एजेंडा भी सौंपा था।
पलायन के कारणों में शिक्षा और रोजगार भी:
- ASSOCHAM के आंकड़ों के मुताबिक, पलायन के मामले में यूपी पहले नंबर पर है।
- साथ ही पलायन के कारणों में शिक्षा और रोजगार का अभाव भी मुख्य कारण है।
- इसके अलावा दबंगों और रंगदारी को लेकर भी सूबे में पलायन होता है।
ये भी पढ़ें: अमित शाह तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ के दौरे पर, 22 बैठकों में लेंगे भाग!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें