सोशल ट्रेड यानी महाठगों के गैंग का मायाजाल…ऑनलाइन विज्ञापन लाइक करने के बदले करोड़पति बनाने का झांसा देने वाली एस्टोनिश डिजिटल ने दिल्ली एनसीआर समेत मेरठ में हजारों को ठगा है. गाजियाबाद में बैठे कंपनी के नटवरलाल सैकड़ो करोड़ डकार कर मौज में है और निवेशक कर्ज में डूबकर मरने के कगार पर है. मेरठ में इस ठगों की सरगना है सोनिया नाम की एक महिला. मेरठ में इस कंपनी के खिलाफ पहला मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मेरठ से नरेन्द्र प्रताप की रिपोर्ट.

सोशल ट्रेड के नाम पर फिर ठगी: 

मेरठ के बैंक कालोनी निवासी सुशील शर्मा को सोनिया शर्मा..प्रदीप सिंघल और संजय त्यागी ने करोड़पति बनने के ख्वाब दिखाये और साढ़े सात लाख रूपये ठग लिये. सोनिया की रिश्तेदार टीना दीक्षित और उनके पति मनोज दीक्षित इस गैंग के मेरठ में पहले शिकार थे. इनकी ठगी के बाद …महाठगों ने ऐसा जाल बिछाया कि ठगी के इस जाल में जो आया फँसता चला गया. टीना और उनके पति 14 लाख रूपये की ठगी की चपेट में है…ऐसे ही एक और शिकार राजेश कुमार से साढ़े चार लाख रूपये ठगे गये.

https://youtu.be/LASab-KoGDw

मायाजाल: फंसे तो गए 

आखिर ये कैसा मायाजाल है जिसमें फँसने के बाद लाखों की रकम करोड़ो में दिखाई देने लगती है। वही धंधा जिसमें ऑनलाइन विज्ञापन को लाइक करने के बदले करोड़पति बनने का ख्वाब पूरा हो जाता है.
  • एस्टोनिश डिजीटल ने 60 हजार रूपये में एक व्यक्ति की एक आईडी रजिस्टर की और एक-एक शख्स ने लाखों लगाकर अपनी दर्जनों आईडी रजिस्टर करवाकर लाखों की कमाई का सपना बुना.
  • 15 से 20 दिन तक कमाई खाते में आने के बाद जब ब्रेक लगा तो निवेश किये गये लाखों गायब थे
  • सोशल ट्रेड कराने वाले महाचोर ठग सैकड़ो करोड़ की कमाई करके रफूचक्कर हो गये
  • मेरठ में इस धंधे की कमान शास्त्रीनगर की सोनिया शर्मा ने सँभाल रखी थी
  • सोनिया के जाल में जो आया लछ्छेदार बातों में फँसकर लाखों गँवा बैठा.
  • आज मेरठ में सोनिया के जाल में फँसे सैकड़ो लोग करोड़ो रूपये गँवा चुके है.
  • मेरठ पुलिस की साइबर सेल ने इस मामले में जब शुरूआती तहकीकात की तो इनके एक खाते में ही 11 करोड़ की रकम का ट्रान्जिक्शन डिटेल मिला है.
  • साइबर सेल के मुताबिक ऐसे आधा दर्जन और खाते है.
  • हैरत की बात यह है कि यह रकम नोटबंदी के बाद इन खातों में डाली गयी और फिर आसानी से निकाल भी ली गयी.
  • पुलिस की शुरूआती जॉच में अब तक 30 करोड़ से ज्यादा की रकम का डिटेल मिल चुका है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें