देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सिर्फ व्यक्ति नहीं, वे एक विचारधारा थे। बैजनाथ रावत एवं पंडित सुंदरलाल दीक्षित पूर्व विधायक एवं प्रदेश कार्य समिति के सदस्य के उक्त विचार भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री परम श्रद्धेय स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रथम मासिक पुण्यतिथि पर PWD के डाक बंगले पर काव्यांजलि समारोह के आयोजक श्री रावत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा और लोगों का आवाहन करते हुए कहा कि श्रद्धेय अटल जी के बताए गए रास्ते पर संकल्पित भाव से चलकर ही पंडित दीनदयाल के सपनों वाले पारदर्शी भारत का निर्माण हो सकता है।
अटल जी ने दिलाई थी बीजेपी की सदस्यता :
पुरानी यादों को ताजा करते हुए पूर्व विधायक पंडित सुंदरलाल दीक्षित ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता मुझे स्वर्गीय अटल बिहारी जी द्वारा ही दिलायी गयी थी। अटल जी के बताये रास्ते पर आज हम सभी को चलने की जरूरत है। इस दौरान उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
वहीँ कवियों द्वारा श्री वाजपेई जी के सम्मान में कविता कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया। इस कार्यक्रम में चेयरमैन प्रतिनिधि पंकज दीक्षित और हिन्दू युवा वाहिनी के ब्लॉक अध्यक्ष सूरज दीक्षित, अजय तिवारी उर्फ नन्हें भैय्या तथा क्षेत्र कई सम्मानित लोग एकत्रित थे।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]