खाया पान मसाला दीवार पर मार दी पीक,काटा गया जुर्माना ।
-सार्वजनिक स्थान पर पान मसाला खाने वालों पर जुर्माना
-कोटप्पा की टीम पान मसाला खाने वालों पर रख रही नजर
-अस्पताल में मरीजों के बीच पान मसाला खाने वालों पर शिकंजा
-कई माह से चल रहा अभियान फिर भी नही सुधर रहे लोग
पान मसाला खाकर सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करना थूकना प्रतिबंधित कर दिया गया है खास तौर पर अस्पतालों में और इसको लेकर जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है लेकिन लोग सुधरते नही ऐसे में जुर्माना भी उन लोगों को भरना पड़ता है।कोटप्पा प्रभारी हेमलता शर्मा की टीम कई महीनों से जिला अस्पताल में इसको लेकर अभियान चला रही है।एक बार समझाया जाता है लेकिन जब बार बार गलती करते पाए जा रहे है तो ऐसे लोगों के विरुद्ध जुर्माना लगाया जा रहा है।
Report – Manoj
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें