[nextpage title=”ateek ahmad” ]
उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी की सरकार की विदाई होते ही उसके सभी फैसलों को पलटने का काम शुरू हो चुका है। बीते दिनों पूर्वांचल के बाहुबली मुख्तार अंसारी की जेल बदली गयी और उसके बाद इलाहाबाद के बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की जेल भी बदल दी गयी है। इस मुद्दे पर अतीक अहमद ने एक बड़ा बयान देकर सभी को चौंका दिया है।
[/nextpage]
[nextpage title=”ateek ahmad2″ ]
अतीक ने किया ट्वीट :
- योगी सरकार ने आते ही कानून व्यवस्था पर कड़ी नकेल कसना शुरू कर दिया है।
- पहले मऊ से बाहुबली बसपा विधायक मुख़्तार अंसारी को लखनऊ से बाँदा जेल भेजा गया।
- इसके बाद इलाहाबाद से बाहुबली अतीक अहमद को भी नैनी जेल से स्थानांतरित कर दिया गया।
- इसके बाद ही अतीक अहमद के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट हुआ जो सभी को हैरान कर देगा।
- ‘या रब तू हर एक राह को आसान बना दे, मंसूबा ख़तरनाक है नाकाम बना दे’।
- यह ट्वीट अतीक अहमद के ट्विटर अकाउंट से किया गया था।
- आखिर में उसमें लिखा था कि जेल बदली जा रही है जो बड़ी साजिश है।
- इस ट्वीट में अतीक का सीधा इशारा नए सीएम योगी आदित्यनाथ पर था।
- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ही दोनों बाहुबलियों की जेल बदलने के आदेश दिए थे।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Ateeq Ahmad new jail
#Ateeq Ahmad Tweet
#Ateeq Ahmad Tweet About His Jail Transfer
#Ateeq Ahmad Tweet About His Jail Transfer Goes Viral
#Ateeq Ahmad Tweet Jail
#Ateeq Ahmad Tweet Jail Transfer
#who is ateeq ahmad
#अतीक अहमद का ट्वीट
#अतीक अहमद किस जेल में है
#अतीक अहमद की नयी जेल
#अतीक अहमद कौन है