पुलिस के शिकंजे में फंसे पूर्व सांसद और कानपुर कैंट से विधानसभा प्रत्याशी बाहुबली अतीक अहमद अचानक कानून की इज्जत करने लग गए हैं। अतीक इलाहाबाद शियाट्स मामले में फंसने के बाद अब कार्यकर्ताओं से तरह-तरह की अपील करते नज़र आ रहे है। ऐसे लग रहा है कि अतीक ने मान लिया है कि उनके आम और खास समर्थक अस्त्र-शस्त्र के बल पर उत्पात मचाते है।
अस्त्र-शस्त्र न लाएं कार्यकर्ता :
- बाहुबली नेता अतीक अहमद कानपुर कैंट विधान सभा क्षेत्र में आज कार्यकर्ता सम्मेलन संबोधित करने जा रहे हैं।
- इससे पहले उन्होंने इलाहाबाद और कानपुर के विभिन्न अखबरों में कार्यकर्ताओं के नाम एक अजीब विज्ञापन दिया।
- इसमें लिखा है, उनके साथ अथवा सम्मेलन में आने वाले कार्यकर्ता असलहे लेकर न आएं।
- वहीं कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि टोल-बैरियर पर टोल का भुगतान करें।
- साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन करने को कहा है।
- इस अजीबो-गरीब अपील के साथ ही अतीक से सबको चौका दिया है।
- हमेशा विवादों में रहने वाले बाहुबली नेता की इस अपील ने लोगों को भौचक्का कर दिया है।
- अतीक का कार्यकर्ता सम्मेलन :
- अतीक का आज कानपुर कैंट विधानसभा क्षेत्र के बाबूपुरवा में कार्यकर्ता सम्मेलन है।
- वह इलाहाबाद से फतेहपुर होते हुए रमा देवी चौराहे व कानपुर के कई क्षेत्रों से गुजरते हुए बाबू पुरवां पहुंचेंगे।
शियाट्स मामला :
- 14 दिसंबर 2016 को इलाहाबाद के नैनी स्थित में कृषि संस्थान (शियाट्स) में अतीक और उनके गुर्गों ने काफी उत्पात मचाया था।
- इस दौरान शियाट्स में कई अधिकारियों व कर्मचारियों से मारपीट की हुई थी।
- इस मामले में अतीक अहमद और उनके गुर्गों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#atiq ahamad appeals
#Atiq Ahmad
#Atiq Ahmad and shiats
#Atiq Ahmad arms Licence cancelled
#atiq ahmed threatening PRO
#atiq ahmed threatening PRO ramakant dubey
#Ex-MP atiq
#fir resister against atiq ahmed
#sp leader atiq ahmad
#अतीक अहमद
#अतीक अहमद और शियाट्स
#विधानसभा प्रत्याशी बाहुबली अतीक अहमद