उत्तर प्रदेश के कानपुर कैंट से समाजवादी प्रत्याशी और बाहुबली अतीक अहमद पर हाल ही में नैनी स्थित कृषि संस्थान में घुसकर कुलपति समेत पूरे स्टाफ से मारपीट समेत दर्जनों आरोप लगे थे, ज्ञात हो कि, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त हुई थी। फुटेज में बाहुबली अतीक अहमद अपने 50-60 असलहाधारी गुंडों के साथ नजर आये थे।
अतीक के गुर्गों की एक और गुंडागर्दी:
- हाल ही में, पूर्व सांसद, कानपुर कैंट से सपा प्रत्याशी और बाहुबली माफिया अतीक अहमद पर कृषि संस्थान के कुलपति से मारपीट करने के आरोप लगे थे।
- जिसके बाद मीडिया में इस मामले को उछाले जाने के बाद अतीक अहमद ने इस मामले में सफाई दी थी।
- वहीँ गुरुवार 22 दिसम्बर को अतीक अहमद ने चकिया इलाहाबाद से फतेहपुर होते हुए रमा देवी चौराहे कानपुर तक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया।
- सम्मेलन में पहुंचे अतीक के गुर्गों ने सम्मेलन में जाते समय रास्ते में पड़ने वाले फ़तेहपुर के टोल पर टोल टैक्स नहीं दिया।
वीडियो:
https://www.youtube.com/watch?v=O7azMg1zEGs&feature=youtu.be
अतीक अहमद ने की थी अपील:
- नैनी स्थित कृषि संस्थान में मारपीट के आरोपों के बाद मीडिया में मामला उछलने से अतीक अहमद ने पोस्टर के माध्यम से अपने गुर्गों से अपील की थी।
- अतीक अहमद ने पोस्टर में अपील की थी, कोई कार्यकर्ता किसी प्रकार का कोई हथियार न लाये, साथ ही रस्ते में पड़ने वाले टोल टैक्स का शुल्क अदा करें।
- लेकिन सबकी राय को अपने जूते की नोंक पर रखने वाले अतीक अहमद की राय को उन्हीं के कार्यकर्ताओं(गुर्गों) ने जूते की नोंक पर रख सच्चे कार्यकर्ता का सबूत दिया।