माफिया डॉन अतीक अहमद को इलाहबाद स्थित नैनी सेंट्रल जेल से देवरिया जिला कारागार में सोमवार सुबह 5:30 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शिफ्ट कर दिया गया। हालांकि इससे पहले बाहुबली अतीक की जेल के अंदर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रही है। फोटो वॉयरल होते ही जेल प्रशाशन में हड़कंप मच गया।
कई कैदियों के पास से मिल चुके मोबाईल
- मामला गरम होने के बाद जेल प्रशासन अपने बचाव में बयान देता नजर आया।
- लेकिन वॉयरल हुई तस्वीर ने जेल में जैमर लगे होने, मोबाईल का इस्तेमाल ना किये जाने के दावों की पोल खोल रहा है।
- बता दें कि जेलों में कैदियों द्वारा मोबाईल फोन इस्तेमाल किये जाने के काफी मामले सामने आ चुके हैं।
- विधानसभा चुनावों के दौरान कई जिलों की जेलों में छापेमारी के दौरान अधिकारियों को कैदियों के पास से मोबाईल फोन बरामद होने से हड़कंप मच चुका है।
- लेकिन फिर भी जेलों के अंदर मोबाईल के प्रयोग पर जेल प्रशासन रोक नहीं लगा पा रहा है।
यूनिवर्सिटी में की थी मारपीट
- गौरतलब है कि इलाहबाद के नैनी स्थित सैम ‘सैम हिग्गिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान’ (शियाट्स) में पिछले साल दिसंबर में बाहुबली अतीक ने अपने गुर्गों के साथ मारपीट की थी।
- इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके उसे नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया था।
- यहां अतीक जेल के सर्किल नंबर पांच की स्पेशल बैरक में रह रहा था।
- सूत्रों के मुताबिक, जेल में बंद होने के बाद अतीक से मिलने के लिए रोजाना कई लोग आते हैं।
- पिछले दिनों मुलाकात के दौरान उनके किसी समर्थक ने बैरक में ही फोटो खींच ली और इसे सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया।
- यह तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई जो जेल प्रशासन के सुरक्षा के दावों की पोल भी खोल रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#8 kadiyon ki badli gayi jail
#ateeq ahmad transferred to Deoria Jail
#Atiq Ahmad
#atiq ahmed
#atiq ahmed ki badli gai jail
#Bahubali
#Banda Prison
#Barrack
#CCTV
#Deoria Jail
#eight Prisoner shifted
#jail
#Jammer in Jail
#mafia
#Mobile in Jail
#Mukhtar Ansari
#Naini Central Jail
#Photo Warrior
#Video
#अतीक अहमद
#जेल
#जेल में जैमर
#जेल में मोबाईल
#देवरिया जेल
#नैनी सेंट्रल जेल
#प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान
#फोटो वायरल
#फोटो वॉयरल
#बाँदा जेल
#बाहुबली
#बैरक
#माफिया
#मुख्तार अंसारी
#वीडियो
#सीसीटीवी
#सैम हिग्गिनबॉटम इन्स्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर
#सैम हिग्गिनबॉटम कृषि
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.