प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 सितम्बर को उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के दौरे पर आ रहे हैं, जिसके तहत प्रशासन ने पीएम के दौरे की तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया है। गौरतलब है कि, काफी समय से देश की ख़ुफ़िया एजेंसी लगातार पीएम मोदी पर आतंकी हमले की आशंका का इनपुट देती रहती हैं, इसी क्रम में उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड ने मिर्जापुर जिले से दो संदिग्धों को गिरफ्तार(ATS arrested 2 suspected) किया है।
भारी मात्रा में बरामद हुआ विस्फोटक(ATS arrested 2 suspected):
- 22 सितम्बर को पीएम मोदी वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं।
- इसी बीच यूपी ATS ने मिर्जापुर से दो संदिग्धों की गिरफ़्तारी की है।
- इसके साथ ही दोनों संदिग्धों के पास भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद हुआ है।
- एक अनुमान के मुताबिक, संदिग्धों के पास से एक से तीन किलो तक बारूद बरामद हुआ है।
- दोनों संदिग्धों को आतंकी बकरूद्दीन का रिश्तेदार बताया जा रहा है।
पटना के गांधी मैदान में ब्लास्ट का आरोपी है बकरूद्दीन(ATS arrested 2 suspected):
- यूपी पुलिस ने मिर्जापुर से दो संदिग्धों की गिरफ़्तारी की है।
- जिस दौरान दोनों संदिग्धों के से पास भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद हुआ है।
- दोनों संदिग्धों को आतंकी बकरूद्दीन का रिश्तेदार बताया जा रहा है।
- गौरतलब है कि, आतंकी बकरूद्दीन साल 2013 में पटना के गांधी मैदान में हुए ब्लास्ट का आरोपी है।
- बकरूद्दीन को साल 2014 में NIA ने मिर्जापुर से ही गिरफ्तार किया था।
ATS और IB कर रही हैं पूछताछ(ATS arrested 2 suspected):
- UP ATS ने मिर्जापुर से दो संदिग्धों को भारी मात्रा के साथ गिरफ्तार किया है।
- जिसके बाद यूपी ATS और IB संदिग्धों से पूछताछ कर रही हैं।
- दोनों संदिग्ध कटरा कोतवाली के छोटा मिर्जापुर के रहने वाले हैं।
- गौरतलब है कि, पीएम नरेन्द्र मोदी 22 सितम्बर को यूपी के दौरे पर हैं।