देश की ख़ुफ़िया एजेंसियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आतंकी हमले की साजिश का इनपुट गृह मंत्रालय को दिया था। जिसके बाद पूरे देश खासकर दिल्ली और उत्तर प्रदेश के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया था।
एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड ने पकड़े 6 संदिग्ध आतंकी:
- बुधवार को देश की ख़ुफ़िया एजेंसियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेन्द्र मोदी पर आतंकी हमले का इनपुट दिया था।
- यह इनपुट ख़ुफ़िया एजेंसियों ने गृह मंत्रालय को दिया था।
- जिसके बाद पूरे देश खासकर उत्तर प्रदेश और दिल्ली के आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया था।
- इसके साथ ही एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड ने भी सूचना और शक के आधार पर दबिश देना शुरू कर दिया है।
- दबिश के दौरान ATS ने सूबे के नोएडा इलाके से 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
- इस दौरान यूपी ATS के साथ 5 राज्यों की पुलिस मौजूद रही।
- इसके साथ ही यूपी ATS अन्य पकड़े गए 3 संदिग्धों समेत 6 लोगों से पूछताछ कर रही है।
- यूपी ATS का यह ऑपरेशन मुंबई, जालंधर, नरकटियागंज बिजनौर और मुजफ्फरनगर में चलाया गया।
- ऑपरेशन से पहले यूपी ATS को गिरोह तैयार कर आतंकवादी साजिश करने की बात कही गयी थी।
ख़ुफ़िया एजेंसियों का इनपुट:
- एजेंसियों ने गृह मंत्रालय को जो इनपुट दिया था उसके मुताबिक, पीएम मोदी और सीएम योगी पर आतंकी हमले का खतरा है।
- जिसकी साजिश लन्दन में रची गयी है।
- इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर से करीब 6 आतंकी ट्रेन के जरिये यूपी में दाखिल हो चुके हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#anti terrorist squad
#anti-terrorist squad arrested 6 doubtful persons
#ATS arrested 6 Doubtful persons
#ATS arrested 6 Doubtful persons over PM modi CM yogi terrorist attack information
#PM modi CM yogi terrorist attack information
#PM मोदी-CM योगी पर हमले की आशंका
#STF
#STF ने 6 सदिग्धों को पकड़ा
#terrorist attack information
#Uttar Pradesh
#uttar pradesh anti-terrorist squad
#uttar pradesh anti-terrorist squad arrested 6 doubtful persons
#आतंकी हमले की साजिश का इनपुट
#गृह मंत्रालय
#देश की ख़ुफ़िया एजेंसियों
#प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार