उत्तर प्रदेश एटीएस ने 24 घंटे के भीतर बब्बर खालसा के दो खतरनाक आतंकियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इन आतंकियों में पहली गिरफ्तारी आतंकी जसवंत सिंह के रूप में ऐशबाग गुरुद्वारे से हुई थी। वह वहां ग्रंथी बनकर रह रहा था। जसंवत से मिली जानकारी के आधार पर ही दूसरी गिरफ्तारी आतंकी बलवंत सिंह (balwant singh) के रूप में उन्नाव से हुई। एसटीएफ पकड़े गए आतंकी से पूछताछ कर रही है।
अखिलेश को रोकने के लिए एसपी ने विधायक से फोन पर बुलवाया झूठ!
इतने मामलों में वांछित था आतंकी जसवंत
- आईजी एटीएस असीम अरुण ने बताया कि एटीएस की टीम ने उन्नाव के थाना सोहरामऊ क्षेत्र
- स्थित भल्ला फार्म हाउस पर छापा मारकर आतंकी जसवंत सिंह उर्फ काला को गिरफ्तार कर किया।
- वह सोने वाला थाना सदर जिला मुख़्तसर पंजाब का रहने वाला है।
- वर्ष 2016 में थाना हनुमानगढ़ राजस्थान से हत्या के मामले में वांछित था।
‘आप’ ने भीख मांग कर सरकार को भेजा 420 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट
- वर्ष 2016 में थाना बाजाखाना जिला फरीदकोट पंजाब से हत्या के मामले में वांछित था।
- वर्ष 2017 में थाना मुकंदपुर नवांशहर पंजाब से समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम एवं शस्त्र अधिनियम के मामले में वांछित था।
- पूछताछ में बताया कि 2005 में यह पंजाब के मुख़्तसर से आर्म्स एक्ट और अन्य आरोप में जेल जा चुका है।
पारसी समुदाय मना रहा नए साल का जश्न
- वर्ष 2008 में यह दिल्ली के मोदी कॉलोनी से आर्म्स एक्ट एवं देशद्रोह मामले में जेल जा चुका है।
- बलवंत सिंह को आज संबंधित माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
तीन माह बाद भी नहीं सुलझी IAS अनुराग तिवारी की मौत की गुत्थी
- इस ऑपरेशन में शामिल टीम में निरीक्षक अविनाश चंद्र मिश्रा, एसआई हिमांशु निगम, अरविंद सिंह, आरक्षी अरविंद सिंह, (balwant singh) जितेंद्र सिंह तथा कमांडो दस्ते को आईजी एटीएस ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
वकील और भाजपा नेता ने दी सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी को धमकी
https://youtu.be/WkSmOgFscnI