उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जिले से रविवार 6 अगस्त को उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड और स्पेशल टास्क फोर्स ने एक संयुक्त कार्रवाई में कुल 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.
ATS ने मदरसे से दो संदिग्धों को उठाया:
शामली से एटीएस ने स्थानीय पुलिस की मदद से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. दोनों बांग्लादेशी आतंकी मॉड्यूल्स के बताये जा रहे हैं. दोनों संदिग्धों को एटीएस अपने साथ ले गयी है. थानाभवन क्षेत्र के जलालाबाद कस्बे के मदरसे से दोनों उठाए गए हैं. बताया जा रहा है कि शामली पुलिस के साथ मिलकर ATS ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. हालाँकि उन दोनों के पास से क्या कुछ बरामद हुआ है,इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पायी है.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जिले से रविवार 6 अगस्त को उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड और स्पेशल टास्क फोर्स ने एक संयुक्त कार्रवाई में कुल 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से एक संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकी(bangladeshi terrorist abdullah) बताया जा रहा है.वहीँ मामले में UP ATS और STF के अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं.
मुजफ्फरनगर से पकड़ा गया आतंकी(bangladeshi terrorist abdullah):
- यूपी ATS और STF की संयुक्त टीमों को रविवार को बड़ी उपलब्धि मिली है.
- ATS और STF ने जिला मुजफ्फरनगर से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है.
- आतंकी को थाना चरथावल के गाँव कुटेसरा से गिरफ्तार किया गया है.
- इसके साथ ही आतंकी के पास से फर्जी निवास पर आधार कार्ड और पासपोर्ट बरामद हुआ है.
- गौरतलब है कि, यूपी ATS और STF DIG सहारनपुर के निर्देशन में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में अभियान चला रही है.
आतंकी अब्दुल्ला देता था आतंकियों को आश्रय(bangladeshi terrorist abdullah):
- यूपी ATS ने STF के साथ मिलकर मुजफ्फरनगर जिले से एक बंगलादेशी आतंकी को पकड़ा है.
- पकड़े गए आतंकी का नाम अब्दुल्ला बताया जा रहा है.
- अब्दुल्ला के पास से फर्जी निवास पर आधार कार्ड और पासपोर्ट भी बरामद किया गया है.
- आतंकी अब्दुल्ला आतंकियों को आश्रय देने और आईडी तैयार करने का काम करता था.
2 कश्मीर, 1 बंगाल और 1 बिहार का संदिग्ध(bangladeshi terrorist abdullah):
- UP ATS और STF की संयुक्त टीम ने रविवार को सूबे के 3 जिलों से 4 संदिग्ध लोगों को पकड़ा है.
- जिसमें एक संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकी बताया जा रहा है.
- वहीँ मामले में ATS और STF के अधिकारी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं.
- गौरतलब है कि, पकड़े गए संदिग्धों में 2 कश्मीर, एक बंगाल और एक बिहार का रहने वाला है.
- ज्ञात हो कि, 3 संदिग्धों की गिरफ़्तारी सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र से हुई है.
- वही 1 संदिग्ध को थाना चरथावल के गाँव कुटेसरा से गिरफ्तार किया गया है.