राजधानी लखनऊ स्थित एटीएस ऑफिस में सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर ख़ुदकुशी करने वाले एएसपी राजेश साहनी का बुधवार सुबह को भैंसाकुंड वैकुंठ धाम पर अंतिम संस्कार किया गया। राजेश साहनी की इकलौती बेटी श्रेया ने उन्हें मुखाग्नि दी। पिता को अग्नि देते समय बेटी श्रेया बिलख पड़ी, जिसको देक वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गई। पिता को अंतिम विदाई देते समय श्रेया ने उन्हें सैल्यूट किया। अंतिम संस्कार के दौरान राजेश साहनी का परिवार, रिश्तेदार और मित्रों के अलावा पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद थे।
#लखनऊ – राजेश साहनी मामले में @dgpup ने @adgzonelucknow को जांच के दिए आदेश, कहा जल्द से जल्द मामले की मुकम्मल जांचकर रिपोर्ट सौंपे. @lucknowpolice @Uppolice pic.twitter.com/qsrdQqQdWP
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 30, 2018
#लखनऊ – राजेश साहनी को पुलिस लाइन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, एटीएस मुख्यालय में कल गोली मारकर की थी खुदकुशी. भैंसा कुंड में होगा पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार. @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/qZXYg2cOIE
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 30, 2018
गौरतलब है कि राजेश साहनी के मंगलवार को अपने दफ्तर में गोली मार कर खुदखुशी कर ली थी। इस घटना ने राजेश साहनी के पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया। उनके दोस्त, सहयोगी और रिश्तेदार को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि हमेशा मुस्कराते रहने वाला यह शख्स कभी ऐसा कदम भी उठा सकता है। कानून व्यवस्था के एडीजी आनंद कुमार ने बताया कि एक होनहार और जांबाज़ पुलिस अफसर ने आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या के कारणों की लखनऊ पुलिस गहनता से जांच कर रही है। शुरुआती जानकारी में बस यह पता चला है कि उन्होंने ड्राइवर से पिस्टल मंगाई और कार्यालय में ही खुद को गोली मार ली।
#लखनऊ – राजेश साहनी को पुलिस लाइन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, प्रदेश के बड़े आला अधिकारी और परिवार के लोग भी अंतिम विदाई में शामिल। भैंसा कुंड में होगा अंतिम संस्कार। @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/QQr1UtI8CK
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 30, 2018
राजेश साहनी 1992 में पीपीएस सेवा में आए थे। 2013 में वह अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रमोट हुए। एटीएस में रहते हुए राजेश साहनी ने कई ऑपरेशन को सफलता से अंजाम दिया है। इस दौरान उन्होंने कई आतंकियों को गिरफ्तार करने में सफल भूमिका निभाई है। राजेश साहनी एटीएस के तेज तर्रार अफसरों में से एक माने जाते थे।
#लखनऊ – राजेश साहनी के पार्थिव शरीर को श्रधांजलि देते पुलिस अधिकारी और परिवार के लोग. @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/TyZ7wvjzHN
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 30, 2018
सवाल उठते रहे कि आखिर ऐसा क्यों किया
हादसे के 24 घंटे बाद भी लोग बस यही जानना चाह रहे थे कि इतने मिलनसार राजेश साहनी ने आखिर किस तनाव में इतना बड़ा कदम उठा लिया। बैकुंठ धाम में भी पुलिस अधिकारियों व दोस्तों के बीच यही चर्चा रही। कोई कह रहा था कि छुट्टी पर होने के बावजूद उन्हें आफिस बुला लिया गया था, इसको लेकर वह तनाव में आ गये थे। कोई दूसरी वजह बता रहा था। यह तक कहा गया कि चार दिन पहले पिथौरागढ़ से उठाये गये आईएसआई एजेन्ट रमेश सिंह की गिरफ्तारी और उसके कोर्ट में बयान कराने को लेकर एक अधिकारी से उनका मनमुटाव हो गया था। यह भी तनाव का एक कारण बताया जा रहा था।
#लखनऊ – राजेश साहनी के पार्थिव शरीर को उनकी बेटी ने दी अंतिम श्रधांजलि और मुखाग्नि. @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/Q5nowxKVvF
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 30, 2018
परिवार जैसा चाहेगा, वैसा किया जायेगा
डीआईजी प्रवीण त्रिपाठी ने भी कहा कि परिवार के लोग जैसा चाहेंगे, वैसा ही आगे किया जायेगा। कारण अभी साफ नहीं हो पाया है। परिवार थोड़ा सामान्य हो जाये, तो इस बारे में उनसे बात की जायेगी।
#लखनऊ – राजेश साहनी के पार्थिव शरीर को उनकी बेटी ने दी अंतिम श्रधांजलि और मुखाग्नि. @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/SS2IrnOxmM
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 30, 2018
#लखनऊ – राजेश साहनी के निधन के बाद @dgpup और पुलिस महकमे ने दो मिनट मौन रखा. @lucknowpolice @Uppolice pic.twitter.com/qutlwj9W1M
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 30, 2018
ASP राजेश साहनी की आत्महत्या पर @dgpup ने दिए जांच के आदेश. @lucknowpolice @adgzonelucknow @Uppolicehttps://t.co/rtRNVRj0m1
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 30, 2018
#लखनऊ – राजेश साहनी के निधन के बाद @dgpup और पुलिस महकमे ने दो मिनट मौन रखा. @lucknowpolice @Uppolice pic.twitter.com/qutlwj9W1M
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 30, 2018
ये भी पढ़ें- बहराइच: हुजूरपुर थाना के अंदर ब्लास्ट से कमरा पूरी तरह हुआ ध्वस्त
ये भी पढ़ें- स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिला छात्र का शव, हत्या की आशंका
ये भी पढ़ें- मवैया और दुर्गापुरी के बीच फिर फंसी मेट्रो, LMRC ने बताया तकनीकी खराबी
ये भी पढ़ें- लखनऊ: महिला कांस्टेबल को महिला अधिवक्ता ने थप्पड़ मारा
ये भी पढ़ें- छात्रा को रायबरेली से अगवा कर लखनऊ में रेप, दी आत्मदाह की चेतावनी
ये भी पढ़ें- बदायूं: कारागार में निरुद्ध दो कैदियों की मौत, परिजनों ने जाम की सड़क
ये भी पढ़ें- एटीएस के तेजतर्रार अधिकारी राजेश साहनी ने गोली मारकर की खुदकुशी
ये भी पढ़ें- बीएड टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस पर पथराव में इंस्पेक्टर सहित कई घायल
ये भी पढ़ें- मर रहे किसान और जवान, जुमलों से अपनी पीठ थपथपा रही मोदी सरकार : शेखर
ये भी पढ़ें- पुलिस ने रोजेदार वोटरों पर बरसाई लाठियां, एक की कूल्हे की हड्डी टूटी
ये भी पढ़ें- दोपहर 1 बजे तक कैराना में 30.61 % और नूरपुर में 33 % मतदान
ये भी पढ़ें- कैराना उपचुनाव: पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच पथराव, फायरिंग
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पत्रकार पर डीएम कार्यालय के बाहर गुंडों ने किया जानलेवा हमला
ये भी पढ़ें- हरदोई: डीलर चला रहा अतरौली थाना, दर्जनों पीड़ितों की नहीं दर्ज हो रही FIR
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शराब पी रहे नशेड़ियों ने सिपाही पर किया हमला, वर्दी फाड़ी