यूपी: अमरोहा में दिल्ली पुलिस और एटीएस का संदिग्ध आतंकी गतिविधियां पर छापा
यूपी में आतंकवाद निरोधी दस्ते और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकवादी गतिविधियों (ISIS Module ) की जानकारी मिलने पर अमरोहा के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर इम्मा में छापा मारा। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में फोर्स की तैनाती भी रही।
जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद से आतंकवादी गतिविधियों (ISIS Module) को देख दिल्ली की स्पेशल सेल और एटीएस की टीम ने बुधवार सुबह अमरोहा में छापेमारी की। बुधवार सुबह 3:00 बजे से ही टीम ने दबिश देनी शुरू कर दी।
एटीएस ने स्थानीय पुलिस के फोन भी जब्त किए हैं। सैदपुर इमा निवासी सईद नाम के व्यक्ति के घर छापेमारी हुई है। इस दौरान टीम ने कुल सात स्थानों पर दबिश दी। सूत्रों के अनुसार वहां से भारी मात्रा में तमंचा और विस्फोटक पदार्थ मिलने का अनुमान जताया जा रहा है।
पकड़े गए संदिग्धों (ISIS Module) से स्पेशल सेल और एटीएस अधिकारी 7 घंटे से पूछताछ कर रहे हैं। इस कार्रवाई के कारण स्थानीय ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर लोगों की भीड़ लगी हुई है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Uttar Pradesh News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें