उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले लोनी के विधायक नंद किशोर गुर्जर पर रविवार देर रात बाइक सवार चार बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि ये हमला साहिबाबाद थाना के तहत फर्रुखनगर गांव के हिंडन नदी के पुल के पास हुआ। विधायक के सुरक्षाकर्मी ने जवाबी फायरिंग की और चालक कार को भगाते हुए फर्रुखनगर चौकी ले गया।
विधायक पर हमले की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। वारदात के बाद मौके पर एसएसपी गाजियाबाद वैभव कृष्णा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस हाथ सीसीटीवी फुटेज लगी है इसके आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं इस हमले को कुछ लोग दूसरी नजर दे देखते हुए कह रहे हैं कि ये विधायक अक्सर चर्चा में रहते हैं। हो सकता है कि विधायक ने सीएम का ध्यान आकर्षित करने के ये घटना को अंजाम खुद दिलवाया हो। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, मेरठ के मवाना में संघ की बैठक के बाद रविवार रात करीब पौने 10 बजे लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर घर लौट रहे थे। कार में विधायक के साथ चालक धनुष, पीए राहुल और सुरक्षाकर्मी तिलक थे। इसी दौरान फर्रुखनगर गांव के हिंडन नदी पुल के पास दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने विधायक की कार को घेर लिया और गोली बरसानी शुरू कर दी। विधायक के सुरक्षाकर्मी ने जवाबी फायरिंग की।
चालक ने बचाव करते हुए कार को तेजी से बढ़ाकर फर्रुखनगर चौकी ले गया। विधायक ने चौकी में जाकर जान बचाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि विधायक नंद किशोर गुर्जर पर हमले की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और हिंडन नदी के पुल के पास जंगलों में बदमाशों की तलाश की गई, विधायक सुरक्षित हैं। गोलीबारी में उनकी कार के शीशे पर गोली लगी थी। बदमाशों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बदमाशों की फर्रुखनगर के जंगल एरिया में तलाश भी की है, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है।